India vs South Africa Toss Update: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो मैच की टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट मैच कोलकाता के ईडन गार्डन में शुरू हुआ। साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
India vs South Africa: क्रिकेट के मैदान पर टॉस के मामले में भारतीय कप्तान शुभमन गिल बेहद अनलकी है। वो लगभग 20 से ज्यादा बार टॉस हार चुके हैं। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट मुकाबले में भी शुभमन गिल टॉस हार गए और साउथ अफ्रीका के कप्तान तेम्बा बावुमा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। यानी कि साउथ अफ्रीका की टीम पहली पारी में स्कोर बोर्ड पर बड़े रन लगाना चाहेगी और टेस्ट मैच में लीड लेना चाहेगी। ये मैच कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान पर खेला जा रहा है। आइए जानते हैं पहले टेस्ट मैच में किन प्लेयर्स की प्लेइंग इलेवन में एंट्री हुई और किन्हें बाहर किया गया है।
भारत बनाम साउथ अफ्रीका टेस्ट रिकॉर्ड
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच कुल 44 टेस्ट मैच अब तक खेले जा चुके हैं, जिसमें भारत को 16 मैच में जीत मिली है, जबकि 18 टेस्ट मैच साउथ अफ्रीका ने जीते है। दोनों के बीच 10 टेस्ट मैच ड्रॉ भी रहे। कोलकाता के ईडन गार्डन में दोनों के बीच तीन मुकाबले हुए, जिसमें से 2 मैच भारत ने जीते हैं और साउथ अफ्रीका केवल 1 मैच ही जीत पाया है।
और पढ़ें- 'यह एक कठिन फैसला...', खत्म हो गया मोहम्मद शमी का करियर? गिल के बयान ने मचाई सनसनी
ऋषभ पंत की हुई प्लेइंग 11 में वापसी
बता दें कि इसी साल जुलाई में मैनचेस्टर में इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच के दौरान ऋषभ पंत के पैर के अंगूठे में फ्रैक्चर हो गया था, जिसके चलते वो 4 महीने तक भारतीय टीम से बाहर थे और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी नहीं खेल पाए थे। हालांकि, अब उनकी टीम में वापसी हुई है और वो पूरी तरह से फिट है। वहीं, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल और आकाश दीप को प्लेइंग 11 मे जगह नहीं मिली है।
ये भी पढ़ें- ऋषभ पंत नंबर-1 सिक्सर किंग बनने से सिर्फ 2 छक्के दूर, सहवाग के रिकॉर्ड पर खतरे की घंटी
भारत बनाम साउथ अफ्रीका प्लेइंग 11
भारत- यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, वॉशिंगटन सुंदर, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज।
साउथ अफ्रीका- एडेन मार्करम, रयान रिकेल्टन, वियान मुल्डर, टेम्बा बावुमा (कप्तान), टोनी डी जोरजी, ट्रिस्टन स्टब्स, काइल वेरिन (विकेटकीपर), साइमन हार्मर, मार्को जानसेन, कॉर्बिन बॉश और केशव महाराज।
