Eden Gardens Records: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 14 नवंबर से कोलकाता के ईडन गार्डन में पहले टेस्ट मैच की शुरुआत हुई। इस टेस्ट मैच में दोनों टीमों के कई ऐसे खिलाड़ी है, जिनके पास रिकॉर्ड बनाने का सुनहरा मौका है।

India vs South Africa Cricket Records: ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद भारतीय टीम अपने घर पर साउथ अफ्रीका से भिड़ने को तैयार है। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 14 नवंबर से हो रहा है। पहला मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जाएगा। दोनों ही टीमें शानदार लय में नजर आ रही है। उनके पास ऐसे खिलाड़ी हैं, जो रिकॉर्ड बनाने से केवल एक कदम दूर है। आइए आज जानते हैं उन खिलाड़ियों के बारे में जो कोलकाता टेस्ट मैच में इतिहास रच सकते हैं।

कप्तान शुभमन गिल के पास इतिहास रचने का मौका

भारतीय कप्तान शुभमन गिल इस साल शानदार परफॉर्मेंस दे रहे हैं। वो इस साल एक भी टेस्ट मैच की पारी में जीरो पर आउट नहीं हुए हैं। ऐसे में शुभमन गिल बिना डक आउट हुए 2000 रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में आ जाएंगे। इस लिस्ट में पहले नंबर पर विराट कोहली और दूसरे नंबर पर सचिन तेंदुलकर है। शुभमन गिल ने अब तक 39 टेस्ट मैच में 2839 रन अपने नाम किए है, 161 रन बनाते ही वो टेस्ट क्रिकेट में अपने 3000 रन भी पूरे कर लेंगे।

और पढ़ें- IND vs SA 1st Test: कोलकाता में भिड़ेंगी दोनों टीमें, जानें हेड-टू-हेड रिकॉर्ड और प्लेइंग 11

रवींद्र जडेजा

भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के पास भी इतिहास रचने का मौका है। वो केवल 10 रन बनाते ही टेस्ट क्रिकेट में 4000 रन और 300 से ज्यादा विकेट लेने वाले दुनिया के चौथे ऑलराउंडर बन जाएंगे ।

काइल वेरिन

साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज काइल वेरिन अगर 5 स्टंपिंग करने में कामयाब हो जाते हैं, तो साउथ अफ्रीका के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा स्टंपिंग करने वाले पांचवें खिलाड़ी बन जाएंगे।

ये भी पढ़ें- ऋषभ पंत नंबर-1 सिक्सर किंग बनने से सिर्फ 2 छक्के दूर, सहवाग के रिकॉर्ड पर खतरे की घंटी

केएल राहुल

भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल को अपने टेस्ट क्रिकेट में 4000 रन पूरे करने के लिए केवल 15 रनों की ओर जरूरत है। अब तक वो 65 टेस्ट मैच में 3985 रन बना चुके हैं। ऐसे में कोलकाता के ईडन गार्डन में कई क्रिकेटर से इतिहास रच सकते हैं।