India vs South Africa 1st Test 2025: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 14 नवंबर से कोलकाता के ईडन गार्डन में पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा। इस मुकाबले में चार भारतीय खिलाड़ियों के निशाने पर 4 बड़े रिकॉर्ड है।
4 Indian Players To Create History: क्रिकेट की फील्ड पर आए दिन कोई ना कोई रिकॉर्ड बनते और टूटते रहते हैं। इस बीच जब 14 नवंबर से भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा, तो भारतीय बल्लेबाज जीत के साथ अपना इंडिविजुअल रिकॉर्ड भी बनना चाहेंगे। शुभमन गिल से लेकर रवींद्र जडेजा तक के निशाने पर ये चार बड़े रिकॉर्ड है, आइए जानते हैं उनके बारे में...
कब खेला जाएगा भारत बनाम साउथ अफ्रीका पहला टेस्ट
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मैच कोलकाता के ईडन गार्डन में 14 नवंबर 2025, शुक्रवार से शुरू होगा। मैच की शुरुआत 9:30 बजे से होगी, वहीं टॉस सुबह 9:00 बजे होगा। मैच का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और लाइव स्ट्रीमिंग जियो हॉटस्टार पर की जाएगी।
और पढ़ें- शुभमन गिल नंबर-1 एशियाई बल्लेबाज बनने से सिर्फ इतने रन दूर, टूटेगा बाबर आजम का घमंड
रवींद्र जडेजा के निशाने पर दो रिकॉर्ड
टेस्ट क्रिकेट के बेस्ट ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में इतिहास रच सकते हैं। उन्हें 8 विकेट की और जरूरत है। इसके बाद वो साउथ अफ्रीका के खिलाफ 50 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे। इसके अलावा 10 और रन बनाते ही वो अपने 4000 टेस्ट रन का रिकॉर्ड भी पूरा कर लेंगे।
शुभमन गिल
भारतीय कप्तान शुभमन गिल को केवल 161 रनों की जरूरत है, फिर वो अपने टेस्ट क्रिकेट में 3000 रन पूरे कर लेंगे। उन्होंने अब तक 39 मैच में 2839 रन अपने नाम किए हैं।
ये भी पढ़ें- Top 5 Century IND vs SA Test: भारत-साउथ अफ्रीका टेस्ट में शतकों का अंबार लगाने वाले 5 बल्लेबाज
केएल राहुल
भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल अब तक 65 टेस्ट मैच में 3985 रन बना चुके हैं, जिसमें 11 शतक और 20 अर्धशतक भी शामिल है। केएल राहुल को केवल 15 और रनों की जरूरत है, ताकि वो टेस्ट क्रिकेट में अपने 4000 रन पूरे कर सके।
ध्रुव जुरेल
भारतीय युवा बल्लेबाज ध्रुव जुरेल ने अब तक 7 टेस्ट मैच में 430 रन अपने नाम किए हैं। उन्हें 70 रनों की और जरूरत है ताकि वो टेस्ट क्रिकेट में 500 रनों का आंकड़ा पार कर सके। उनके नाम अब तक टेस्ट में एक शतक और एक फिफ्टी भी है।
