India vs South Africa 1st Test 2025: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच शुक्रवार, 14 नवंबर से 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला शुरू होने वाला है। ये मैच कोलकाता के ईडन गार्डन में सुबह 9:30 से खेला जाएगा।
India vs South Africa Test Match Live: भारतीय क्रिकेट टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपने घरेलू मैदान पर टेस्ट सीरीज खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार है। भारतीय टीम की कप्तानी शुभमन गिल के हाथों में है। तो वहीं, साउथ अफ्रीका की कप्तानी तेम्बा बावुमा कर रहे हैं। दोनों ही कप्तान ये सीरीज अपनी-अपनी टीम को जितना चाहेंगे। पहला मुकाबला 14 नवंबर 2025, शुक्रवार को कोलकाता की ईडन गार्डन में शुरू होगा। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से ये सीरीज दोनों टीमों के लिए बेहद जरूरी है, क्योंकि जो भी टीम ये टेस्ट सीरीज जीतेगी वो WTC फाइनल की दावेदारी पक्की करेगी। फिलहाल भारतीय टीम तीसरे और साउथ अफ्रीका की टीम पांचवें नंबर पर है।
भारत बनाम साउथ अफ्रीका टेस्ट हेड टू हेड रिकॉर्ड
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहली टेस्ट सीरीज 1992-93 में खेली गई था। अब तक दोनों टीमों के बीच 16 टेस्ट सीरीज खेली जा चुकी है, जिसमें से 8 सीरीज साउथ अफ्रीका ने जीती है, जबकि भारत को केवल चार टेस्ट सीरीज में जीत मिली है। वहीं, चार टेस्ट सीरीज ड्रॉ भी हुई है। हालांकि, भारत और साउथ अफ्रीका के बीच भारत में कुल 7 टेस्ट सीरीज हुई है, जिसमें भारत का पलड़ा भारी है, उसे 4 में जीत मिली है। वहीं, साउथ अफ्रीका केवल 1 टेस्ट सीरीज जीत पाया है, जबकि दो मुकाबले ड्रॉ भी रहे हैं। पिछले 20 सालों के रिकॉर्ड देखे जाएं तो साउथ अफ्रीका एक भी टेस्ट सीरीज भारत से नहीं जीता है। दोनों के बीच आखिरी बार साल 2019 में टेस्ट सीरीज खेली गई थी, जिसमें भारतीय टीम ने जीत दर्ज की थी।
और पढ़ें- भारत vs दक्षिण अफ्रीका: ईडन टेस्ट से पहले नीतीश रेड्डी रिलीज, जानें क्यों?
कब कहां देखें भारत बनाम साउथ अफ्रीका टेस्ट मैच
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मैच 14 से 18 नवंबर तक कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन में खेला जाएगा। ये मैच भारतीय समयानुसार सुबह 9:30 से शुरू होगा, उसका टॉस सुबह 9:00 बजे होगा। टेस्ट मैच का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और लाइव स्ट्रीमिंग जियो हॉटस्टार पर की जाएगी। ईडन गार्डन में अब तक साउथ अफ्रीका और भारत के बीच 3 मैच खेले गए हैं, जिसमें भारत ने 2 में जीत दर्ज की है, जबकि साउथ अफ्रीका केवल 1 टेस्ट मैच जीत पाया है।
ये भी पढ़ें- कैसे हुई थी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत, अब तक कौन रहा विजेता- जानें पूरा इतिहास
भारत बनाम साउथ अफ्रीका पॉसिबल प्लेइंग 11
भारत- यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल, रवीन्द्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, और मोहम्मद सिराज।
साउथ अफ्रीका- एडन मार्करम, टोनी डी जॉर्जी, ट्रिस्टन स्टब्स, टेम्बा बावुमा (कप्तान), डेवाल्ड ब्रेविस, काइल वेरिने (विकेटकीपर), सेनुरन मुथुसामी, साइमन हार्मर, केशव महाराज, मार्को यानसन, कगिसो रबाडा।
