Dhruv Jurel: साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में ध्रुव जुरेल का खेलना तय माना जा रहा है। वहीं, एक खिलाड़ी के लिए वो बड़े सिरदर्द भी बन गए हैं। इसका खुलासा असिस्टेंट कोच ने किया है।
Dhruv Jurel, IND vs SA 1st Test: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 14 से 18 नवंबर के बीच कोलकाता के ईडेन गार्डन स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच को शुरू होने में अभी 2 दिन का समय बचा हुआ है और उससे पहले टीम इंडिया की प्लेइंग 11 तय नजर आ रही है। पहले से लगाई जा रही उम्मीदें सच होती दिख रही हैं। शानदार फॉर्म में चल रहे ध्रुव जुरेल को पहले टेस्ट में खेलने का मौका मिल सकता है। मैच से पहले भारतीय टीम के असिस्टेंट कोच रायन टेनडेशकाटे ने इसका ऐलान कर दिया है।
ध्रुव जुरेल का को लेकर बड़ा अपडेट
भारतीय टीम 12 नवम्बर को कोलकाता के ईडेन गार्डन स्टेडियम में दूसरा प्रैक्टिस सेशन कर रही थी, उसी दौरान टीम के कोच रायन टेनडेशकाटे ने प्लेइंग 11 को लेकर बड़ा खुलासा किया है। ध्रुव जुरेल के खेलने पर उनसे जब सवाल किया गया, तब उन्होंने कहा कि
मुझे लगता है कि हमें कॉम्बिनेशन (प्लेइंग इलेवन) का अच्छा आइडिया है। जिस तरह से पिछले 6 महीने से ध्रुव जुरेल ने कमाल का प्रदर्शन करके दिखाया है। पिछले हफ्ते बेंगलुरु में भी लगातार 2 शतक लगाया। इस हफ्ते उनका खेलना तय है।
पिछले साल भारत के लिए किया डेब्यू
ध्रुव जुरेल ने बीते साल ही टीम इंडिया के लिए टेस्ट में डेब्यू किया था। इसके बाद लगातार अच्छी फॉर्म में चल रहे हैं। हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ हुई 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में ऋषभ पंत के न रहने पर अच्छी जिम्मेदारी निभाई। उन्होंने पहले विकेटकीपिंग से प्रभावित किया, उसके बाद 3 इनिंग्स में 175 रन बनाए। फिर इसके बाद साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ दोनों इनिंग्स में शतक लगाया और सभी को प्रभावित किया है।
और पढ़ें- शुभमन गिल नंबर-1 एशियाई बल्लेबाज बनने से सिर्फ इतने रन दूर, टूटेगा बाबर आजम का घमंड
इस खिलाड़ी के लिए बने टेंशन
अब ध्रुव जुरेल के आने से नीतीश कुमार रेड्डी की मुसीबत बढ़ने जा रही है। हालांकि, बतौर विकेटकीपर ऋषभ पंत प्लेइंग 11 का हिस्सा होंगे। ऐसे में ध्रुव को बतौर बल्लेबाज ही खेलने का मौका मिलेगा। वहीं, नीतीश एक अच्छे ऑलराउंडर गेंदबाज हैं। लेकिन, उनका हालिया फॉर्म कुछ खास नहीं है और गेंदबाजी भी ज्यादा नहीं कर रहे हैं। इसके अलावा टेनडेशकाटे ने कहा है कि नीतीश को बाहर बैठना पड़ सकता है। इससे पहले वो वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं थे और खेलने का मौका नहीं मिला था।
और पढ़ें- IND vs SA: पहले टेस्ट में क्या होगी भारत की मजबूत प्लेइंग 11? इन 2 खिलाड़ियों ने बढ़ाई टेंशन
