Ravindra Jadeja RR: आईपीएल 2026 में रविंद्र जडेजा काफी ज्यादा चर्चा बटोर रहे हैं और इसके पीछे की बड़ी वजह राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच हुई ट्रेडिंग डील है। आरआर में जाने के बदले जडेजा ने एक बड़ी डिमांड कर दी है।
Ravindra Jadeja Trade: इंडियन प्रीमियर लीग के 19वें सीजन का ट्रेडिंग विंडो काफी दिलचस्प होता जा रहा है। राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच डील जमकर सुर्खियां बटोर रही हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, राजस्थान की टीम संजू सैमसन को ट्रेड करके बदले में रविंद्र जडेजा और सैम करन को लेना चाहती है। इसी बीच एक और बड़ी अपडेट निकलकर सामने आ रही है। जी हां, न्यूज18 के मुताबिक, जडेजा ने आरआर में जाने के बदले एक बड़ी डिमांड की है। वो चेन्नई को छोड़कर जा रहे हैं, तो उसके लिए बड़ी शर्त राजस्थान को पूरी करनी पड़ सकती है।
जडेजा की राजस्थान रॉयल्स से बड़ी डिमांड
ट्रेड के जरिए राजस्थान रॉयल्स में जाने वाले रवींद्र जडेजा ने एक बड़ी शर्त फ्रेंचाइजी के सामने रखी है। न्यूज18 में छपी रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने टीम से कप्तानी की मांग की है। उनका कहना है कि राजस्थान की टीम उन्हें कप्तान बनाए। ऐसे में यदि जडेजा 5आरआर ट्रेड का पार्ट बनना चाहती है, तो उसके लिए कप्तानी का भार सौंपना होगा। जड्डू की इस बड़ी मांग के बाद रॉयल्स फ्रेंचाइजी की टेंशन और अधिक बढ़ने वाली है। पहले से ही टीम के पास कई ऑप्शंस हैं, जो कप्तानी की भूमिका निभा सकते हैं।
आरआर के पास कप्तानी के 3 बड़े विकल्प
राजस्थान रॉयल्स के पास कप्तानी के 3 बड़े विकल्प पहले से ही विकल्प मौजूद हैं। टीम में यशस्वी जायसवाल, रियान पराग और ध्रुव जुरेल जैसे खिलाड़ी हैं, जो कप्तानी का भार उठा सकते हैं। तीनों के पास अच्छा अनुभव है और लंबे समय से वे जुड़े हुए हैं। ऐसे में राजस्थान की टीम इन्हीं में से कोई एक के साथ जाने पर विचार ज्यादा करेगी। हालांकि, रविंद्र जडेजा जिद पर रहे और उन्होंने कप्तानी की मांग नहीं छोड़ी, तो टीम को टेंशन झेलना पड़ सकता है।
और पढ़ें- वो 3 खिलाड़ी जो संजू सैमसन के बाद बन सकते हैं राजस्थान रॉयल्स के कप्तान
संजू सैमसन के जाने से हो सकता है नुकसान
भले ही रविंद्र जडेजा राजस्थान रॉयल्स के कप्तान बन जाएं, लेकिन संजू सैमसन की कमी टीम को जरूर खलेगी। संजू लंबे समय से इस टीम के साथ जुड़े हुए हैं। इसके अलावा 2022 आईपीएल में अपनी कप्तानी में ही यह राजस्थान को फाइनल तक पहुंचाया था। उसके बाद भी उनकी टीम प्लेऑफ में जगह बनाई थी। पिछले सीजन भी टीम का शुरुआती परफॉर्मेंस अच्छा रहा था, लेकिन प्लेऑफ में जगह नहीं बना पाई। ऐसे में इनके जाने से राजस्थान को बड़ा नुकसान हो सकता है।
और पढ़ें- IPL Trading Rules: आईपीएल ट्रेडिंग विंडो के क्या नियम हैं? कैसी टीमें खिलाड़ियों को करती हैं ट्रेड
