जब गावस्कर की बहन पर दिल हार बैठा था यह भारतीय क्रिकेटर, जानें दिलचस्प कहानी

सुनील गावस्कर को दुनिया के महानतम बल्लेबाजों में गिना जाता है। एक बार उन्होंने गुंडप्पा विश्वनाथ को अपने घर पर आने का ऑफर दिया था। इस दौरान विश्वनाथ को गावस्कर की बहन से ही प्यार हो गया था।

 

Sports Desk: सुनील गावस्कर का नाम टीम इंडिया के महान बल्लेबाजों में लिया जाता है। पूर्व भारतीय दिग्गज में कई बड़े मुकाबलों में भारत के लिए अहम योगदान दिया है। उन्हीं के नाम पर बॉर्डर-गावस्कर सीरीज भी खेली जाती है। आज हम आपको उन्हीं से जुड़ी एक ऐसी कहानी के बारे में बताएंगे, जो सुनने में काफी दिलचस्प लगेगा। पूर्व क्रिकेटर के घर पर एक बार गुंडप्पा विश्वनाथ पहुंचे थे। विश्वनाथ जब दिग्गज के घर पर पहुंचे उसे दौरान उनका दिल उनकी छोटी बहन पर आ गया। विश्वनाथ ने शादी की बात भी कर डाली थी, जिसे गावस्कर ने भी स्वीकार कर लिया था। आइए इस किस्से से जुड़े एक सुनहरे पल के बारे में हम आपको बताते हैं।

जब गावस्कर ने विश्वनाथ को घर आने का दिया ऑफर

भारतीय पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने इसका खुलासा एक इंटरव्यू के दौरान ही किया था, जिसमें उन्होंने गुंडप्पा विश्वनाथ को बेहद खतरनाक व्यक्ति बताया था। दिग्गज का कहना था कि मैं उसे घर बड़ा कर बहुत बड़ी गलती की, इसका परिणाम भी लग रहा था। यह दिलचस्प कहानी साल 1970-71 के समय का है। टीम इंडिया उसे समय वेस्टइंडीज दौरे से लौट रही थी, जिसमें सुनील गावस्कर के साथ गुंडप्पा विश्वनाथ भी थे। इस दौरान गावस्कर ने गुंडप्पा को अपने घर पर चलने का प्रस्ताव दिया, जिसके बाद वह उनके घर चले गए।

Latest Videos

पहली नजर में गावस्कर की बहन से हुआ था प्यार

गावस्कर के प्रस्ताव को स्वीकार करने के बाद जब गुंडप्पा विश्वनाथ उनके घर पहुंचे, तो उनका दिल उनकी छोटी बहन पर आ गया और पहले ही नजर में उन्हें प्यार हो गया। यह प्यार एक तरफ नहीं था धीरे-धीरे गावस्कर की बहन भी विश्वनाथ को चाहने लगी थीं। दोनों का यह प्यार बढ़ता गया और बाद में विश्वनाथ ने गावस्कर के सामने अपनी शादी का प्रस्ताव रख दिया। इस रिश्ते को दिग्गज ने स्वीकार कर लिया और दोनों की शादी करवाई। गुंडप्पा विश्वनाथ की शादी गावस्कर की बहन से 1978 में हुई थी। एक दिग्गज क्रिकेटर होने के बावजूद भी गावस्कर ने इस रिश्ते को अस्वीकार नहीं किया।

1983 में टेस्ट क्रिकेट से लिया था संन्यास

गुंडप्पा विश्वनाथ ने भारतीय टीम के लिए खेलते हुए टेस्ट क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया है। 91 टेस्ट मुकाबले में उनके नाम 6080 रन है। टेस्ट क्रिकेट में विश्वनाथ के नाम 14 शतक हैं और एक दोहरा शतक भी उन्होंने जड़ा है। साल 1983 में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने वाले गुंडप्पा विश्वनाथ ने 25 वनडे मुकाबले भी खेले हैं, जिसमें उन्होंने 439 रन बनाए हैं।

और पढे़ं-

Ajit Agarkar Birthday: सचिन के किस बात ने पलटी थी अगरकर की किस्मत? जानें वह पल

सचिन ने की कांबली से मुलाकात, क्या ठुकराई पास बैठने की गुहार?

 

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025 में रुद्राश्र की पगड़ी पहने बाबा हो रहे वायरल #shorts #mahakumbh2025
पेशवाई का अद्भुत वीडियोः साधुओं का शंखनाद-सिर पर रुद्राश्र की पगड़ी
LIVE: Chief Election Commissioner के ऑफिस पहुंचे Arvind Kejriwal ने पूछे सवाल !
कोच से लेकर रेलवे स्टेशन तक, महाकुंभ 2025 को लेकर किए गए ये खास इंतजाम
महाकुंभ 2025: पेशवाई का अद्भुत VIDEO, ढोल की थाप ने रोक दी भीड़