श्रीलंका में विराट कोहली के खराब फॉर्म पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने क्या कहा...

तीन मैचों में कोहली सिर्फ 58 रन ही बना सके। सभी मैचों में वह स्पिनरों के सामने घुटने टेकते नजर आए। पूर्व भारतीय क्रिकेटर दिनेश कार्तिक ने कोहली के फॉर्म पर कहा है कि चिंता की कोई बात नहीं है।

Sushil Tiwari | Published : Aug 11, 2024 11:20 AM IST

नई दिल्ली: टी20 वर्ल्ड कप से ब्रेक के बाद वनडे टीम में वापसी करने वाले विराट कोहली श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। पहले वनडे में 34 रन बनाने के बाद दूसरे वनडे में वह सिर्फ 14 रन ही बना सके। तीसरे वनडे में भी वह 20 रन बनाकर आउट हो गए। तीन मैचों में कोहली सिर्फ 58 रन ही बना सके। सभी मैचों में वह स्पिनरों के सामने घुटने टेकते नजर आए।

अब कोहली के फॉर्म पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर दिनेश कार्तिक ने अपनी राय दी है। उन्होंने कहा, ''इस सीरीज में विराट कोहली, रोहित शर्मा या कोई भी बल्लेबाज हो, 8-30 ओवर के बीच सेमी-न्यू बॉल पर खेलना थोड़ा मुश्किल होता है। कोहली की बल्लेबाजी को लेकर चिंता करने की जरूरत नहीं है। सभी पिचें ऐसी नहीं होती हैं। लेकिन स्पिनरों को खेलना वाकई में बहुत मुश्किल है। मैं यहां विराट कोहली का बचाव नहीं कर रहा हूं, लेकिन यहां स्पिन खेलना बहुत मुश्किल है।''

Latest Videos

भारत को वनडे सीरीज में 2-0 से हार का सामना करना पड़ा। पहला मैच टाई रहा था। इसके बाद श्रीलंका ने लगातार दो मैच जीतकर सीरीज अपने नाम कर ली। भारत को 27 साल बाद श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में हार का सामना करना पड़ा है। यह गौतम गंभीर के कोच बनने के बाद पहली वनडे सीरीज थी। इससे पहले भारत ने टी20 सीरीज में क्लीन स्वीप किया था।

कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए तीसरे वनडे में भारत को 110 रनों से करारी हार का सामना करना पड़ा। श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 249 रन बनाए। अविष्का फर्नांडो (96) और कुसाल मेंडिस (59) ने शानदार पारियां खेलीं। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम 26.1 ओवर में 138 रन पर ऑलआउट हो गई।

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों
UP के जैसे दिल्ली में भी... आतिशी ने BJP पर किया सबसे बड़ा वार
झारखंड में सिर्फ भाजपा ही कर सकती है ये काम #shorts
कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता