पाकिस्तान क्रिकेट में भूचाल: कामरान अकमल ने PCB को धो डाला, कहा- BCCI से सीखो

बांग्लादेश से टेस्ट सीरीज हारने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट में हंगामा मचा हुआ है और पूर्व क्रिकेटर कामरान अकमल ने पीसीबी की कड़ी आलोचना की है. अकमल ने कहा कि पीसीबी को बीसीसीआई से सीखना चाहिए और टीम चयन में हुई बड़ी चूक को उजागर किया.

Asianetnews Hindi Stories | Published : Sep 25, 2024 12:38 PM IST

इस्लामाबाद: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की पूर्व पाक स्टार कामरान अकमल ने कड़ी आलोचना की है. बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हारकर पाकिस्तान शर्मसार हुआ था. दो मैचों की सीरीज बांग्लादेश ने जीत ली. लगातार हार से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में भारी हंगामा मचा हुआ है. प्रशंसकों के साथ-साथ पूर्व सितारों ने भी पीसीबी को दोषी ठहराया है. आखिरकार, कामरान अकमल भी पीसीबी को कटघरे में खड़ा कर रहे हैं. 

कुछ लोगों के अहंकार के कारण पाक टीम का पतन हुआ है. कामरान अकमल ने कहा कि पाकिस्तान को बीसीसीआई से सीखने के लिए तैयार रहना चाहिए. अकमल के शब्द... ''पीसीबी का नजरिया ही सभी समस्याओं की जड़ है. बोर्ड में कुछ लोगों के अहंकार के कारण पाक टीम को काफी परेशानी हो रही है. पेशेवर होना क्या होता है, यह पाकिस्तान को बीसीसीआई से सीखना चाहिए.'' अकमल ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा.

Latest Videos

 

पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज ने आगे कहा... ''बीसीसीआई का टीम चयन, कप्तान, कोच सभी बेहतरीन हैं. यही कारण है कि भारतीय टीम नंबर एक पर है. वनडे और टी20 वर्ल्ड कप में टीम चयन में बड़ी चूक हुई है.'' अकमल ने कहा. स्टार की राय पर फैंस भी सहमति और असहमति जताते नजर आए. विरोध के बाद अगले महीने इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज खिलाड़ियों और पीसीबी के लिए अग्निपरीक्षा होगी.

इससे पहले पूर्व पाक स्टार बासित अली ने भी पाकिस्तान की आलोचना की थी. बासित के शब्द... ''चेन्नई में बिछाई गई पिच को देखिए. यह समझते हुए कि पिच स्पिन की मददगार होगी, भारत ने दो विशेषज्ञ स्पिनरों को मैदान में उतारा. इससे भारतीय टीम को फायदा हुआ. जसप्रीत बुमराह ने मैच में पांच विकेट लिए. आर अश्विन ने छह और रवींद्र जडेजा ने पांच विकेट लिए. मोहम्मद सिराज और अक्षर पटेल ने दो-दो विकेट लिए. इस प्रकार कुल 20 विकेट. इसलिए सारा श्रेय पिच क्यूरेटर को जाता है. हमारे जैसे नहीं, वे जानते हैं कि टेस्ट मैचों के लिए पिचें कैसे तैयार की जाती हैं. मुझे गुस्सा आ रहा है, मैं और कुछ नहीं कहना चाहता.'' बासित ने कहा.

Share this article
click me!

Latest Videos

बदलापुर एनकाउंटर पर HC के 10 सवाल, फंस गई महाराष्ट्र पुलिस! । Badlapur Encounter
कृषि कानून वाले बयान पर कंगना ने लिया यू-टर्न, क्या अब कम होगी बीजेपी की टेंशन? । Kangana Ranaut
Navratri 2024 : ये हैं मां दुर्गा के 108 नाम, नवरात्रि में 9 दिन करें इनका जाप
कौन है संजय शिदें? बदलापुर कांड के आरोपी को दी मौत, दाऊद के भाई को किया था अरेस्ट । Badlapur
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी ने जम्मू, जम्मू-कश्मीर में जनता को संबोधित किया