गौतम गंभीर ने किसे दे डाली चेतावनी, कहा- 'अब बहुत हुआ'

Published : Jan 01, 2025, 11:11 AM IST
गौतम गंभीर ने किसे दे डाली चेतावनी, कहा- 'अब बहुत हुआ'

सार

मेलबर्न टेस्ट में हार के बाद ड्रेसिंग रूम में हुई चर्चा में गंभीर ने सीनियर खिलाड़ियों को लेकर कड़ी नाराजगी जताई।

सिडनी: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवें क्रिकेट टेस्ट से पहले कोच गौतम गंभीर ने सीनियर खिलाड़ियों को कड़ी चेतावनी दी है। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, गंभीर ने कहा है कि अगर प्रदर्शन में सुधार नहीं हुआ तो सीनियर खिलाड़ियों को टीम से बाहर करने में उन्हें कोई हिचकिचाहट नहीं होगी।

मेलबर्न टेस्ट में हार के बाद ड्रेसिंग रूम में हुई चर्चा में गंभीर ने सीनियर खिलाड़ियों पर जमकर भड़ास निकाली। उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन कहा कि कई खिलाड़ी हालात के हिसाब से खेलने या गेम प्लान के मुताबिक चलने को तैयार नहीं हैं। वो अपनी मनमर्जी से खेल रहे हैं।

रिपोर्ट के अनुसार, गंभीर ने कहा, "पिछले छह महीने मैंने तुम्हें अपनी मर्जी से खेलने का मौका दिया। अब ये नहीं चलेगा। अब जो मैं कहूंगा, वही होगा। जो तैयार नहीं है, वो बाहर जा सकता है।" गंभीर का मानना है कि कई खिलाड़ी उनके फैसलों के खिलाफ मैदान पर खेल रहे हैं। उन्होंने साफ शब्दों में चेतावनी दी है कि अब ये बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और जो गेम प्लान और हालात के हिसाब से नहीं खेलेगा, उसे बाहर का रास्ता दिखा दिया जाएगा।

मेलबर्न टेस्ट की पहली पारी में ऋषभ पंत गैर-जिम्मेदाराना शॉट खेलकर आउट हुए थे। इसके बाद टीम लड़खड़ा गई। दूसरी पारी में भी जब बराबरी की उम्मीद थी, तब भी पंत ने बेवजह शॉट खेलकर अपना विकेट गंवा दिया। नतीजा ये हुआ कि भारत को 184 रनों से करारी हार का सामना करना पड़ा।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, गंभीर कप्तान रोहित शर्मा और लगातार ऑफ स्टंप के बाहर जाती गेंदों पर बल्ला चलाकर आउट हो रहे विराट कोहली के प्रदर्शन से भी खुश नहीं हैं। अगर गंभीर अपनी गलती सुधारने को तैयार न होने वाले खिलाड़ियों को टीम से बाहर करने का फैसला लेते हैं, तो ड्रेसिंग रूम में बवाल मच सकता है।

PREV

Recommended Stories

Sanju Samson का पिछला रिकॉर्ड देख आप भी कहेंगे भाई बस करो, किसी और को मौका दो!
Abhishek Sharma Net Worth: इस धुंरधर खिलाड़ी की लाइफस्टाइल देख रह जाएंगे हैरान