'बड़े टूर्नामेंट के लिए नाम नहीं फॉर्म जरूरी'...जानें सीनियर्स पर क्यों भड़के गौतम गंभीर

एशिया कप में भारत बनाम पाकिस्तान के मैच को लेकर भारत के पूर्व ओपनर गौतम गंभीर ने टीम की बल्लेबाजी की जमकर आलोचना की है। गौतम गंभीर ने सीनियर्स को कड़ा संदेश भी दिया है।

Gambhir On Indian Batting. टीम इंडिया के पूर्व ओपनर गौतम गंभीर ने पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय सीनियर बल्लेबाजों के घुटने टेकन पर कड़ी आलोचना की है। उन्होंने सीनियर्स को यह मैसेज भी दिया कि वर्ल्डकप जैसे टूर्नामेंट जीतने के लिए नाम की नहीं फॉर्म की जरूरत होती है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी पेस अटैक के सामने जिस तरह से सीनियर खिलाड़ियों ने सरेंडर किया, वह वर्ल्डकप में भारत के लिए बड़ी मुश्किलें खड़ा कर सकता है।

15 ओवर भी नहीं टिक पाया भारत का टॉप ऑर्डर

Latest Videos

पाकिस्तान की तेज गेंदबाजी आक्रमण के सामने भारत का टॉप ऑर्डर ध्वस्त हो गया। भारत ने 14.1 ओवर में ही 66 रन पर अपने टॉप 4 बल्लेबाजों को खो दिया। इनमें शुरूआत कप्तान रोहित शर्मा से हुई, जो शाहीन शाह अफरीदी की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। इसके बाद विराट कोहली भी सिर्फ 4 रन बनाकर शाहीन की गेंद पर बोल्ड हो गए। रही सही कसर श्रेयस अय्यर 14 और शुभमन गिल 6 रनों ने पूरी कर दी। दोनों खिलाड़ियों को हारिस रउफ ने चलता किया। भारत के टॉप 4 बल्लेबाज 15 ओवर भी पाकिस्तान आक्रमण को नहीं झेल पाए। गौतम गंभीर ने कहा कि यह सीनियर खिलाड़ियों के लिए खतरे की घंटी है।

 

 

सीनियर्स को उठानी चाहिए जिम्मेदारी

गौतम गंभीर ने नंबर 4 की बैटिंग को लेकर चल रही चर्चा पर कहा कि टीम के सीनियर खिलाड़ियों को टफ पोजीशन पर खेलने की जिम्मेदारी उठानी चाहिए। गौतम ने साफ कहा कि भारत को ईशान किशन और शुभमन गिल से ओपनिंग करानी चाहिए क्योंकि लेफ्ट-राइट कांबिनेशन किसी भी टीम के खिलाफ सबसे बेहतर हथियार है। उन्होंने कहा कि रोहित शर्मा या फिर विराट कोहली को खुद आगे बढ़कर नंबर 4 की पोजीशन पर बैटिंग करनी चाहिए। इससे भारतीय बल्लेबाजी क्रम में डेप्थ आएगी। उन्होंने यह साफ कहा कि युवाओं को हमेशा उनके चेनुरल पोजीशन पर बल्लेबाजी करानी चाहिए ताकि वे और निखर सकें। गौतम ने ईशान किशन की तारीफ की कहा कि वे ओपनिंग के लिए बेहतरीन खिलाड़ी हैं।

यह भी पढ़ें

Watch Video: शुभमन गिल को आउट कर आपा खो बैठे हारिस रउफ, वायरल है बॉलर का रिएक्शन

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election: CM पद के लिए कई दावेदार, कौन बनेगा महामुकाबले के बाद 'मुख्य' किरदार
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!