Watch Video: शुभमन गिल को आउट कर आपा खो बैठे हारिस रउफ, वायरल है बॉलर का रिएक्शन

एशिया कप 2023 में भारत बनाम पाकिस्तान (India vs Pakistan Asia Cup) का मुकाबला कई मायनों में रोमांचक रहा। हालांकि यह मैच पूरा नहीं हो सका लेकिन रद्द मैच में भी कई रिकॉर्ड बन गए।

Manoj Kumar | Published : Sep 3, 2023 4:07 AM IST / Updated: Sep 03 2023, 09:38 AM IST

Ind vs Pak ODI. एशिया कप 2023 में भारत बनाम पाकिस्तान के बीच हुए मैच में पाकिस्तानी तेज गेंदबाजों का जलवा दिखा। पहले शाहीन शाह अफरीदी और मिडिल ऑर्डर में हारिस रउफ और लास्ट में नसीम शाह ने भारतीय बल्लेबाजों के विकेट चटकाए। पाकिस्तान के तीनों तेज गेंदबाजों ने ही मिलकर भारत के सभी 10 विकेट गिरा डाले। यह एशिया कप में भी रिकॉर्ड है, जब सभी 10 विकेट सिर्फ तेज गेंदबाजों ने चटकाए हैं। इस बीच पाकिस्तान के पेसर हारिस रउफ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल है।

हारिस रउफ ने शुभमन गिल का विकेट लिया

पाकिस्तान के हारिस रउफ वहीं गेंदबाज हैं, जिनके ओवर में पिछले मैच में विराट कोहली ने दो छक्के जड़कर पाकिस्तान के जबड़े से जीत छीन ली थी। यह गुस्सा यह मलाल रउफ के मन में था। यही वजह रही कि जब उन्होंने काफी देर से टिककर बैटिंग कर रहे शुभमन गिल को आउट किया तो कुछ ऐसा रिएक्शन दिया, जिसे अब सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है। रउफ ने विकेट लेने के बाद गिल की तरफ गुस्से से अंगुली दिखाई और इशारे में ही बाहर जाने के लिए कहा। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

 

 

पाकिस्तानी तेज गेंदबाजों ने ध्वस्त की भारतीय बैटिंग

पाकिस्तान के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने विकेटों की शुरूआत की और सबसे पहले कप्तान रोहित शर्मा को बेहतरीन इनस्विंग पर क्लीन बोल्ड कर दिया। इसके बाद क्रीज पर विराट कोहली आए और उन्होंने शानदार चौका जड़कर पारी की शुरूआत की लेकिन शाहीन ने अगले ही ओवर में कोहली को प्लेड ऑन कर दिया और उनकी गिल्लियां बिखेर दीं। इसके बाद फिर हारिस रउफ ने श्रेयस अय्यर और शुभमन गिल को आउट करके भारत को मुश्किल में डाल दिया। अफीरीदी ने 4 विकेट, रउफ ने 3 और नसीम शाह ने भी 3 विकेट हासिल किए।

यह भी पढ़ें

IND vs PAK Asia Cup: बारिश की वजह से रद्द हुआ भारत-पाकिस्तान का मैच, आगे नेपाल से भिड़ेगा भारत

Read more Articles on
Share this article
click me!