
मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबले में गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। जिसके जवाब में एमआई के बल्लेबाजों के द्वारा अच्छी शुरुआत नहीं मिल पाई और जीटी के गेंदबाजों ने धावा बोल दिया।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस को सबसे बड़ा झटका उस समय लगा जब 30 रन के भीतर दोनों ओपनर रोहित शर्मा और रायन रिकल्टन पवेलियन की ओर लौट गए। रोहित 7 बनाकर अरशद खान के शिकार बने, जबकि रिकल्टन को मोहम्मद सिराज ने 2 रन पर बाहर भेज दिया।
दोनों ओपनर को जल्दी खोने के बाद विल जैक्स और सूर्यकुमार यादव ने मुंबई की गाड़ी को पटरी पर लाने का प्रयास किया। दोनों ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 43 गेंदों पर 71 रनों की साझेदारी की। जिसके बाद एमआई इस मुकाबले में वापसी करती हुई नजर आने लगी। लेकिन, उसी समय सूर्या 35 बनाकर साईं किशोर के शिकार बन गए।
वहीं, 0 और 29 रन के व्यक्तिगत स्कोर पर विल जैक्स को जीवनदान मिल गया। जिसके बाद उन्होंने 35 गेंदों पर 5 चौके और 3 छक्के की मदद से 53 रन जोड़े। हालांकि, ज्यादा लाभ नहीं उठा पाए और राशिद खान की गेंद पर वो कैच आउट हो गए। फिर मुंबई पूरी तरह मुश्किल में पड़ गई।
बल्लेबाजी का पावर हाउस कहा जाने वाल मुंबई पलटन का मिडिल और लोअर ऑर्डर फ्लॉप हो गया। तिलक वर्मा 7, हार्दिक पांड्या 1, नमन धीर 7 और कार्बीन बॉश ने 27 रन बनाए। जिसके चलते पूरी टीम ने 20 ओवर में 155 रन ही बनाए।
156 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस को उस समय बड़ा झटका लगा, जब 500 से अधिक रन इस सीजन बनाने वाले साईं सुदर्शन 5 रन के स्कोर पर ट्रेंट बोल्ट की लहराती गेंद का शिकार हो गए। दूसरे ही ओवर में उनका बड़ा विकेट गिर गया।
पहला विकेट जल्दी गिरने के बाद शुभमन गिल और जोश बटलर ने जीटी की पारी को संभाला। दोनों ने मिलकर अच्छी गेंदों को सम्मान दिया और खराब गेंदों पर रन बनाए। जिसके चलते घातक गेंदबाजी कर रहे मुंबई के गेंदबाज अंत में हार मान गए। दोनों ने 72 रनों की साझेदारी की।
जोश बटलर के आउट होने पर शेरफेन रदरफोर्ड ने गुजरात की पारी को रफ्तार की पटरी पर लाया। उन्होंने बल्ले से चौके और छक्के की बरसात करके रन चेज को काफी आसान बना दिया। एक समय लड़खड़ाई हुई जीटी वापस से मैच में आ गई।
गुजरात टाइटंस के खिलाफ जसप्रीत बुमराह की घातक गेंदबाजी ने लो स्कोरिंग मुकाबले में भी जान फूंक दी। उन्होंने 4 ओवर में 19 रन देकर 2 बड़े विकेट अपने नाम किए। पहले शुभमन गिल को आउट कर दिया, उसके बाद शाहरुख खान का विकेट चटका दिया। जिससे मैच का रुख मुड़ गया।
बारिश ने मैच में बाधा डाली और फिर गेम को रोकना पड़ा। उसके बाद जब मैच शुरू हुआ, GT के सामने 16 रनों का लक्ष्य रखा गया। जिसमें दीपक चाहर की गेंदबाजी में राहुल तेवतिया और गेराल्ड कोएटजी ने मिलकर DLS से जीत दिला दी।