
GT vs MI IPL 2025 Eliminator Live Toss Updates: आईपीएल में आज शुक्रवार को एलिमिनेटर मुकाबला हो रहा है। इस मैच के लिए हुए टॉस में मुंबई इंडियन्स के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। फाइनल के लिए क्वालिफायर मैच खेलने के लिए इस एलिमिनेटर मैच को जीतना जरूरी है। हारने वाली टीम बाहर होगी जबकि जीतने वाली टीम फाइनल में पहुंचने से एक जीत दूर होगी। दूसरे क्वालीफायर में जगह बनाने के लिए मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस आमने-सामने होंगे। एलिमिनिटेर मैच जीतने के लिए मुंबई इंडियन्स और गुजरात टाइटंस, दोनों के लिए जीवन-मरण का प्रश्न है। ऐसे में अब यह देखना होगा कि मुंबई इंडियन्स के कप्तान का टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला कितना सही था।
मुल्लानपुर के महाराजा यादवेंद्र सिंह स्टेडियम में शाम साढ़े सात बजे मैच शुरू हुआ। इस मैच से न केवल दो टीमों के इस सीजन के भविष्य का फैसला होने जा रहा बल्कि उससे लाखों फैंस की उम्मीद भी जुड़े हुए हैं। देर रात तक रिजल्ट के साथ यह सामने आ जाएगा कि किस टीम के फैंस खुशियां मनाएंगे और कौन मायूस लौटेंगे।
जीतने वाली टीम रविवार को दूसरे क्वालीफायर में पंजाब से भिड़ेगी। पॉइंट्स टेबल में गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस तीसरे और चौथे स्थान पर हैं। इस सीज़न में दोनों टीमें दो बार आमने-सामने आई हैं और दोनों बार शुभमन गिल की टाइटंस ने बाज़ी मारी है।
गुजरात टाइटंस की सबसे बड़ी चिंता मध्यक्रम की कमजोरी और जोस बटलर की गैरमौजूदगी है। कुशाल मेंडिस को बटलर की जगह शामिल किया गया है, लेकिन वो वैसा असर छोड़ पाएंगे या नहीं, ये बड़ा सवाल है। गिल और साईं सुदर्शन की सलामी जोड़ी पर शुरुआत देने की जिम्मेदारी होगी।
मुंबई इंडियंस में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) पर रन बनाने की जिम्मेदारी है। रोहित शर्मा, तिलक वर्मा और कप्तान हार्दिक पंड्या टीम का संतुलन बनाएंगे। रियान रिकेल्टन के लौटने के बाद जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) को मौका दिया जा सकता है। जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट और मिशेल सैंटनर की गेंदबाज़ी पर भी मुंबई को भरोसा है। मुंबई और गुजरात अब तक नौ बार आमने-सामने आई हैं। सात मैच जीतकर गुजरात का पलड़ा भारी है। मुंबई सिर्फ दो मैच ही जीत पाई है।