
नई दिल्ली. मोहाली में हुए आईपीएल 2025 के मैच में पंजाब किंग्स XI के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 8 विकेट से शानदार जीत दर्ज की और फाइनल में जगह बनाई। 9 साल बाद रॉयल चैलेंजर्स के फाइनल में पहुँचने पर फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है। पिछले 8 सालों से 'इस बार कप हमारा' कहते आ रहे फैंस का सपना आखिरकार पूरा होता दिख रहा है। इसलिए हर तरफ जश्न का माहौल है, और फैंस को यकीन है कि फाइनल भी जीतेंगे।
'कप हमारा' पक्का होने के बाद, RCB फैंस ने एक नया अभियान शुरू कर दिया है। सोशल मीडिया पर फैंस की तरफ से एक ज़ोरदार मांग उठ रही है - देश की राजधानी बैंगलोर बनाई जाए! अब आप सोच रहे होंगे कि RCB के कप जीतने और बैंगलोर के राजधानी बनने में क्या संबंध है? RCB फैंस के पास इसका भी जवाब है। जैसा कि सब जानते हैं, दिल्ली प्रदूषण का गढ़ बन चुकी है। इसलिए, हर तरह से बैंगलोर दिल्ली से बेहतर है। यहाँ का मौसम अच्छा है, IT हब होने का तमगा भी है, स्टार्टअप्स में भी बैंगलोर आगे है। दिल्ली के मुकाबले यहाँ प्रदूषण भी कम है। यहाँ तक कि जब विदेशी कंपनियां भारत में निवेश करने की सोचती हैं, तो उनकी नज़र सबसे पहले बैंगलोर पर ही पड़ती है। और अब तो 'RCB कप' भी बैंगलोर का हो गया। इसलिए फैंस चाहते हैं कि बैंगलोर को राजधानी बनाया जाए। सोशल मीडिया पर ये मांग तेज़ी से वायरल हो रही है, और सिर्फ़ RCB फैंस ही नहीं, बल्कि कई लोग इसका समर्थन कर रहे हैं। 'कप हमारा, अब राजधानी भी हमारी' जैसे स्लोगन वायरल हो रहे हैं।
वहीं दूसरी तरफ, फैंस ने फाइनल मैच के दिन "RCB फैंस डे" घोषित करके राज्य में सरकारी छुट्टी की भी मांग की है। बेलगावी ज़िले के गोकक के रहने वाले शिवानंद मल्लन्नवर ने तो मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को पत्र लिखकर लिखित रूप से भी अपील की है! उनका कहना है कि कप जीतने के बाद फैंस का उत्साह सातवें आसमान पर होगा, हर घर में जश्न का माहौल होगा। इसलिए 3 जून को कर्नाटक राज्य में "RCB फैंस डे" घोषित करके हर साल सरकारी छुट्टी की जाए।
कल हुए रोमांचक मैच की बात करें तो, RCB ने टॉस जीतकर फील्डिंग चुनी। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए पंजाब किंग्स 14.1 ओवर में सिर्फ़ 101 रन पर ऑल आउट हो गई। RCB ने सिर्फ़ 10 ओवर में 2 विकेट खोकर 106 रन बनाकर मैच जीत लिया। मार्कस स्टोइनिस 26 रन बनाकर टीम के टॉप स्कोरर रहे। RCB की तरफ से सुयश शर्मा (3/17), जोश हेजलवुड (3/21), यश दयाल (2/26) और भुवनेश्वर कुमार (1/17) ने शानदार गेंदबाज़ी की।