विराट का तंज, 'ये कौन है?' मुशीर के डेब्यू पर कोहली का मज़ाकिया सवाल

Published : May 30, 2025, 09:50 AM IST
विराट का तंज, 'ये कौन है?' मुशीर के डेब्यू पर कोहली का मज़ाकिया सवाल

सार

आईपीएल क्वालीफायर में विराट कोहली ने डेब्यू कर रहे मुशीर खान को देखकर मज़ाकिया अंदाज़ में पूछा, 'ये कौन है?' इस पर कमेंटेटर्स ने भी प्रतिक्रिया दी और सरफराज खान का ज़िक्र किया।

चंडीगढ़: आईपीएल में पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के क्वालीफायर मुकाबले में विराट कोहली ने पंजाब किंग्स के इम्पैक्ट सब, मुशीर खान को चिढ़ाया। 60 रन पर पंजाब का छठा विकेट गिरने के बाद, मुशीर खान को पहली बार इम्पैक्ट सब के तौर पर मैदान पर उतारा गया।

मुशीर खान जैसे ही क्रीज़ पर आए और बैटिंग के लिए तैयार हुए, स्लिप में फील्डिंग कर रहे विराट कोहली ने उन्हें देखकर इशारों में पूछा, "ये कौन है?" कमेंटेटर ने भी इस बात पर ध्यान दिलाया।

कमेंट्री बॉक्स में मौजूद पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मैथ्यू हेडन ने कहा कि कोहली क्वालीफायर जैसे अहम मैच में मुशीर को इम्पैक्ट सब के तौर पर देखकर हैरान थे और पूछ रहे थे कि "ये कौन है?"

ये सुनकर, कमेंटेटर हर्षा भोगले ने कहा कि मुशीर को कोहली की तरफ देखकर कहना चाहिए था, "आप मेरे भाई को जानते होंगे, जिन्होंने इंडिया के लिए खेलकर 150 रन बनाए हैं।" भोगले मुशीर के भाई, सरफराज खान की बात कर रहे थे।

इम्पैक्ट सब के तौर पर उतरे मुशीर अपने पहले मैच में कोई खास कमाल नहीं दिखा पाए। तीन गेंद खेलने के बाद, वो सुयश शर्मा की गेंद पर बिना खाता खोले आउट हो गए। सुयश की गेंद पर स्वीप करने की कोशिश में वो एलबीडब्ल्यू हो गए, हालांकि उन्होंने रिव्यू लिया, लेकिन अंपायर का फैसला सही साबित हुआ।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

WPL 2026 में 16 मैचों तक छक्कों की आंधी लाने वाली 5 बल्लेबाज, 2 के बीच लगी है जबरदस्त रेस
WPL की पहली शतकवीर, जानिए कौन हैं नेट साइवर ब्रंट