IPL 2025 Qualifier 1 result: कल का मैच कौन जीता? रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू या पंजाब किंग्स किसकी किस्मत का दरवाजा खुला

Published : May 29, 2025, 10:34 PM ISTUpdated : May 30, 2025, 12:02 AM IST
Royal Challengers Bengaluru's Virat Kohli and Josh Hazlewood celebrate the dismissal of Punjab Kings' Josh Inglis

सार

आरसीबी ने पीबीकेएस को 101 रनों पर समेट दिया। आरसीबी के गेंदबाजों ने कप्तान रजत पाटीदार के पहले क्षेत्ररक्षण के फैसले को सही साबित किया।

IPL 2025 Qualifier 1 result: आईपीएल 2025 के क्वालीफायर 1 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने 9 साल बाद फाइनल में जगह बना ली है। बेंगलुरू ने पंजाब किंग्स को एक आसान मुकाबले में 8 विकेट से हरा दिया है। पंजाब किंग्स के खिलाफ 102 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने महज 10 ओवर्स में ही जीत हासिल कर ली। आरसीबी चौथी बार फाइनल में पहुंची है, हालांकि, उसे जीत एक भी बार नसीब नहीं हुई है। इस हार के बाद पंजाब किंग्स को एक बार फिर क्वालिफायर 2 में फाइनल में जगह बनाने का मौका मिलेगा। क्वालिफायर 2, पहली जून को खेला जाएगा।

बेहद खराब बल्लेबाजी

मुल्लापुर में महाराजा यादविंद सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में हुए इस मुकाबला में पहले टॉस जीतकर आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार ने गेंदबाजी का फैसला किया। कप्तान का यह फैसला सही साबित हुआ। आरसीबी ने पीबीकेएस को 101 रनों पर समेट दिया। आरसीबी के गेंदबाजों ने पीबीकेएस को मात्र 14.1 ओवर में आल आउट कर दिया। सलामी बल्लेबाज प्रियांश आर्या 7 रन बना सके तो प्रभसिमरन सिंह कुछ देर ठहरते हुए 18 रन बनाए। जोश इगलिस ने 4 रन, श्रेयस अय्यर 2 रन, नेहाल वधेरा 8 रन बनाकर आउट हो गए। मार्कस स्टोइनिस सबसे हाई स्कोरर रहे। स्टोइनिस ने 17 गेंदों का सामना करते हुए 26 रन बनाएं जिसमें दो चौका और दो सिक्सर शामिल रहा। शशांक सिंह 3 रन बना सके तो मुशीर खान खाता भी न खोल सके। अजमतुल्लाह ओमारज़ई 18 रन बनाए तो हरप्रीत बरार 4 रन बनाए। तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड और सुयश शर्मा ने तीन-तीन विकेट लिए तो यश दयाल ने दो विकेट झटके। भुवनेश्वर कुमार और रोमारियो शेपर्ड को एक-एक विकेट हासिल हुए। यह आईपीएल प्लेऑफ में किसी टीम द्वारा बल्लेबाजी किए गए सबसे कम ओवर हैं। इसके पहले आईपीएल 2008 में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स द्वारा बनाए गए 16.1 ओवर के पिछले रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया।

10 ओवर में ही रॉयल चैलेंजर्स को जीत हासिल

लक्ष्य हासिल करने उतरे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने शानदार शुरूआत की। सलामी बल्लेबाज फिल साल्ट ने महज 27 गेंदों में 56 रन बनाया। 3 सिक्सर और 6 चौकों के साथ वह नाबाद रहे। विराट कोहली 12 रन बनाकर आउट हुए। मयंक अग्रवाल 19 रन जोड़े और मुशीर खान के शिकार बने। इसके बाद कप्तान रजत पाटीदार और फिल साल्ट ने मिलकर जीत के लक्ष्य तक पहुंचा दिया। रजत ने 15 रन बनाया और नाबाद रहे। कप्तान ने 8 गेंदों का सामना किया और एक सिक्सर-एक चौका जड़ा। काईली जेमीसन और मुशीर खान को एक-एक विकेट मिला। बेंगलुरू ने 10 ओवर्स में दो विकेट गंवाकर 106 रन बना लिया।

चौथी बार बेंगलुरू आईपीएल फाइनल में पहुंची

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की टीम चौथी बार आईपीएल के फाइनल में पहुंची है। हालांकि, उसे टाइटल की जीत का स्वाद अभी चखने को नहीं मिल सका है। आरसीबी पहली बार 2009 में फाइनल में हपुंची थी। इसके बाद वह 2011 और 2016 के आईपीएल सीजन में भी फाइनल में जगह बना चुकी है।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

IND vs SA 1st T20i: ये 5 भारतीय धुरंधर साउथ अफ्रीका के लिए बने काल
IND vs SA 1st T20i: पहले बल्ले से कूटा, फिर गेंद से लूटा... कटक में टीम इंडिया की धमाकेदार जीत