18 करोड़ का बंगला, लग्जरी कारें.... सुरेश रैना की कुल संपत्ति देख चौंक जाएंगे आप

Published : Nov 27, 2025, 10:30 AM IST
Sures Raina Birthday

सार

Suresh Raina Birthday: टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर रहे सुरेश रैना 39 साल के हो चुके हैं। मिस्टर आईपीएल के नाम से मशहूर रैना ने बल्ले, गेंद और फील्डिंग से कमाल का प्रदर्शन किया है। कमाई के मैदान पर भी वो सुपरहिट हैं। आइए उनकी कुल संपत्ति जानते हैं। 

Suresh Raina Net Worth: बाएं हाथ के अनुभवी और भरोसेमंद बल्लेबाज रहे सुरेश रैना आज अपना 39वां जन्मदिन मना रहे हैं। क्रिकेट के मैदान पर उनका विस्फोटक अंदाज, ताबड़तोड़ बल्लेबाजी और जबरदस्त फील्डिंग ने उन्हें भारतीय फैंस के दिलों में जगह दी है। उनका नाम आते ही फैंस के दिमाग में सबसे पहले मिस्टर आईपीएल की छवि उभरकर सामने आती है। इसके पीछे की वजह इंडियन प्रीमियर लीग में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खतरनाक प्रदर्शन रहा है। सीएसके के लिए रैना से ज्यादा किसी ने करके नहीं दिखाया। मैदान से बाहर भा रैना सुपरहिट हैं। चलिए हम आपको बताते हैं, कि इस विस्फोटक खिलाड़ी की कुल कमाई कितनी है।

टॉप 10 क्रिकेटरों की लिस्ट में आते हैं रैना

भारत के लिए सबसे ज्यादा कमाई करने वाले टॉप 10 क्रिकेटरों की सूची में सुरेश रैना का नाम आता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी कुल संपत्ति करीब 210 से 215 करोड़ रुपए मानी जाती है। यही कारण है, कि वे यूपी 10 भारतीय क्रिकेटरों वाली लिस्ट में शामिल हैं। वे इस मामले में 7वें या 8वें नंबर पर विराजमान रहते हैं। साल 2020 में रैना ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। इसके बवाजूद भी वो कमाई के मामले में आज भी स्टार हैं।

और पढ़ें- क्रिकेटर सुरेश रैना का नया अवतार, अब सिल्वर स्क्रीन पर दिखाएंगे जलवा!

विश्व चैंपियन टीम का रहे हैं हिस्सा

बाएं हाथ के बल्लेबाज व स्पिन गेंदबाज रैना टीम इंडिया के लिए स्टार क्रिकेटर रहे हैं। भारतीय क्रिकेट टीम में उनका योगदान काफी बड़ा रहा है। वो साल 2011 वनडे विश्व कप और 2013 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली टीम का हिस्सा रहे हैं। इसके अलावा चेन्नई सुपर किंग्स के साथ लंबे समय तक रहकर 110 करोड़ रुपए तक की कमाई की है। इंटरनेशनल क्रिकेट से भी उन्होंने मोटी फीस हासिल की है। साल 2020 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया, उसके बाद कमेंट्री और ब्रांड एंडोर्समेंट से अच्छी कमाई करते हैं।

18 करोड़ के बंगले में रहते हैं रैना

39 साल के सुरेश रैना एनसीआर में एक आलीशान बंगले के मालिक हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बंगले की कीमत करीब 18 करोड़ रुपए बताई जाती है। उनके घर में बड़ा गार्डेन, प्राइवेट थियेटर, आउटडोर जिम और लाजवाब बालकनी भी है। इसके अलावा उनके पास महंगी-महंगी कारों का कलेक्शन है। वो ऑडी क्यू7 से लेकर मर्सिडीज बेंज GLE 350D के मालिक हैं।

और पढ़ें- ED का बड़ा एक्शन: सुरेश रैना और शिखर धवन की 11 करोड़ की संपत्ति अटैच

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Shikhar Dhawan Net-Worth: शिखर धवन की संपत्ति देख चौंक जाएंगे आप, ऑस्ट्रेलिया में है अपना घर
IND vs SA, 3rd ODI: विशाखापट्टनम का मैदान भारत के लिए आसान पिच या बड़ा चैलेंज? जानें रिकार्ड