यूजी चहल की रूमर्ड गर्लफ्रेंड आरजे महवश का पलाश मुच्छल पर वार, वायरल वीडियो ने बढ़ाई हलचल

Published : Nov 27, 2025, 09:25 AM IST
RJ Mahvash trolls Palash Muchhal

सार

RJ Mahvash Trolls Palash Muchhal: भारतीय लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल की रूमर्ड गर्लफ्रेंड आरजे महवश ने हाल ही में एक वीडियो शेयर कर भारतीय महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना की शादी पोस्टपोन होने पर पलाश मुच्छल को खूब ट्रोल किया।

RJ Mahvash Viral Video: भारतीय महिला टीम की स्टार प्लेयर स्मृति मंधाना की शादी पोस्टपोन होने के बाद से इंटरनेट पर उनसे जुड़ी कई खबरें वायरल हो रही है। कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि उनके होने वाले पति पलाश मुच्छल ने उन्हें शादी से पहले चीट किया, जिसके चलते उन्होंने इस शादी को कैंसिल कर दिया है। वहीं, स्मृति के मैनेजर ने बताया कि उनके पिता की तबीयत खराब होने के चलते उन्होंने शादी पोस्टपोन की है। ऐसे में सोशल मीडिया पर ये डिबेट चल रही है कि शादी पोस्टपोन होने की असली वजह क्या है? इस बीच क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की रूमर्ड गर्लफ्रेंड आरजे महवश ने स्मृति और पलाश की शादी को लेकर एक वीडियो शेयर किया, जो खूब चर्चा में आ गया है।

स्मृति-पलाश की शादी पर क्या बोली आरजे महवश

आरजे महवश ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में उन्होंने पलाश-स्मृति का नाम तो नहीं लिया लेकिन इनडायरेक्टली पलाश को खूब ट्रोल किया। उन्होंने वीडियो में कहा कि मर्द ना बड़ी प्यारी चीज होते हैं, जब पूछो तब सिंगल होते हैं। देखो भाई मुझे कुछ नहीं पता, मैं अपना दूल्हा इंटरनेट पर एक हफ्ते पहले लांच करूंगी, मेरा वाला जिसके साथ भी सुहागरात मना रहा हो मुझे डायरेक्ट DM करें या मुझे आकर बताएं। ये मत सोचना कि अब तो शादी हो रही है और कैसे टूटेगी? मैं दुनिया में किसी पर ट्रस्ट नहीं करती, कोई कुछ भी कर सकता है। उन्होंने अपने फॉलोअर्स से कहा कि स्क्रीनशॉट पब्लिक कर देना या फिर मुझे भेज देना मैं खुद पब्लिक कर दूंगी। आरजे महवश का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड कर रहा है और फैंस इसे पलाश स्मृति की शादी की कंट्रोवर्सी से जोड़कर देख रहे हैं।

 

और पढ़ें- स्मृति मंधाना ने नहीं टाली थी शादी...पलाश की मां ने खोला असली राज, सच आया सामने!

शादी टलने के बाद स्मृति मंधाना ने सभी पोस्ट डिलीट किए, ये तस्वीर भी अब नहीं दिखेगी...

यूजर्स बोले पहले अपना रिलेशनशिप बताओ

सोशल मीडिया पर महवश का ये वीडियो जंगल में आज की तरह वायरल हुआ और हजारों लोग इस पर लाइक और कमेंट कर चुके हैं। एक यूजर ने लिखा कि पहले यूजी के साथ अपना रिलेशनशिप क्लियर करो? इसी तरह से कई यूजर्स ने इस पर मजेदार कमेंट किए। दूसरी तरफ स्मृति मंधाना पलाश मुच्छल की शादी की बात की जाए तो 23 नवंबर को दोनों शादी के बंधन में बंधने वाले थे, लेकिन उनके पिता की अचानक तबीयत होने के कारण शादी को पोस्टपोन कर दिया गया। जिसके बाद इंटरनेट पर पलाश मुच्छल की एक फीमेल फ्रेंड के स्क्रीनशॉट वायरल हुए, जिसे देखकर कहा जा रहा है कि उन्होंने शादी से पहले ही स्मृति को चीट किया, तभी ये शादी कैंसिल कर दी गई है। 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

IPL Flashback: 2020 सीजन के 5 सबसे महंगे खिलाड़ी कौन थे?
IND vs SA 3rd ODI: विराट कोहली एक और इतिहास रचने के करीब, इस बार बाबर आजम का टूटेगा घमंड