Smriti Mandhana's wedding postponed: स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल की शादी टलने वाली बात पर एक और नया मोड़ सामने आया है। पलाश की मां ने इसे लेकर नया खुलासा किया है। बताया कि किसकी वजह से यह शादी स्थगित की गई है।
Smriti-Palash wedding postponed: भारतीय महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना और म्यूजिक कंपोजर पलाश मुच्छल की शादी टलने के बाद कई खुलासे किए जा रहे हैं। सोशल मीडिया पर यह बात आग की तरह फैल चुकी है और एक से बढ़कर एक अनुमान लगाए जा रहे हैं। शादी वाले दिन यानि 23 नवंबर को यह खबर निकलकर सामने आई, कि स्मृति के पिता की तबियत ठीक नहीं है और उन्हें दिल का दौरा पड़ा था। उसके बाद उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया। इन सभी के बाद फिर नया मोड़ आया, जिसमें पिता की स्वास्थ्य को पहली प्राथमिकता देकर स्मृति ने शादी को टालने की बात कही। अब इसमें नया ट्विस्ट निकला है, जिसमें स्मृति की होने वाली सास ने खुलासा किया है।
स्मृति मंधाना की शादी क्यों टली?
स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल की शादी टलने को लेकर एक और नया खुलासा हुआ है। म्यूजिक कंपोजर की मां ने बताया कि, ये शादी स्मृति ने नहीं, बल्कि उनके बेटे पलाश ने टाली है। उन्होंने इसके पीछे का मुख्य कारण भी बताया है। पलाश की मां ने यह भी कहा है, कि स्मृति ज्यादा अपने पापा के करीब हैं। क्रिकेटर को उनसे काफी अधिक लगाव है।
और पढ़ें-क्या पलाश मुच्छल ने दिया स्मृति मंधाना को धोखा? सोशल मीडिया पर वायरल हो रही चैट
पलाश की मां ने बताया सच
एक इंटरव्यू के दौरान पलाश मुच्छल की मां अमिता मुच्छल ने बताया कि उनके बेटे और स्मृति के पापा एक-दूसरे के काफी करीब हैं। इसलिए जैसे ही स्मृति के पिता को एंबुलेंस में लेकर जाया गया, उसके तुरंत बाद पलाश ने फेरे और अन्य बचे रस्मों को रोकने का फैसला कर लिया। उसने इसे वहीं पर स्थगित कर दी।
स्मृति मंधाना की होने वाली सास ने कहा कि,
पलाश को अंकल (स्मृति के पापा) से काफी ज्यादा लगाव है। स्मृति से ज्यादा ये दोनों काफी करीब हैं। जब उनकी तबियत खराब हुई, तो स्मृति से पहले पलाश ने यह तय किया कि उनको अभी फेरे नहीं करने हैं। जब तक अंकल की तबीयत ठीक नहीं हो जाती, तब तक वो बाकी रस्मों को पूरा नहीं करेंगे।
और पढ़ें- Smriti Mandhana: क्रिकेट की दुनिया के बाहर कैसी दिखती हैं स्मृति मंधाना, जानें किसे कर रहीं डेट
