
WPL 2026 Live Streaming Details: 27 नवंबर 2025, गुरुवार के दिन नई दिल्ली में विमेंस प्रीमियर लीग 2026 के लिए मेगा ऑक्शन का आयोजन किया जा रहा है। विमेंस प्रीमियर लीग की सभी पांच फ्रेंचाइजी अपनी-अपनी टीम में नए मेंबर्स को शामिल करेंगी। ये नीलामी बहुत खास है, क्योंकि हाल ही में विमेंस वर्ल्ड कप 2025 का टाइटल भारतीय महिला टीम ने जीता और इसके 25 दिन बाद ही विमेंस प्रीमियर लीग का ऑक्शन होने वाला है। इस बार ये मेगा ऑक्शन होगा, क्योंकि WPL का तीन साल का सर्किल पूरा हो चुका है।
विमेंस प्रीमियर लीग 2026 के लिए कुल 277 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। इसमें 194 भारतीय खिलाड़ी है, जबकि 83 विदेशी खिलाड़ी हैं। वहीं, चार विदेशी खिलाड़ी एसोसिएट्स देश से आए हैं। सभी पांच फ्रेंचाइजी के पास कुल मिलाकर 73 स्लॉट बचे हैं, जिसमें से 50 भारतीय खिलाड़ियों के और 23 विदेशी खिलाड़ियों के स्लॉट बाकी है। WPL नियमों के अनुसार, एक टीम में अधिकतम 18 खिलाड़ी और कम से कम 15 खिलाड़ी हो सकते हैं, जिसमें 6 से ज्यादा विदेशी खिलाड़ियों को टीम में शामिल नहीं किया जा सकता है।
और पढ़ें- WPL 2026 मेगा ऑक्शन: इस दिन लगेंगे बड़े दांव, जानें किस टीम के पास कितनी पर्स मनी
अगर आप भी विमेंस प्रीमियर लीग 2026 का मेगा ऑक्शन टीवी या ऑनलाइन देखना चाहते हैं, तो इसकी शुरुआत 27 नवंबर को नई दिल्ली में भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 से शुरू होगी। मैच का लाइव टेलीकास्ट स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा। इसके अलावा जियो हॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर इसकी लाइव स्ट्रीमिंग होगी। वहीं, एशियानेट न्यूज हिंदी की वेबसाइट पर भी आप ऑक्शन से जुड़े ताजा अपडेट देख सकते हैं।
ये भी पढ़ें- स्मृति मंधाना ने WPL से अब तक कितने करोड़ रुपए कमाए हैं?
मेगा ऑक्शन में इस बार कई बड़े खिलाड़ियों पर नजर होगी, जिसमें विमेंस वर्ल्ड कप 2025 में भारतीय टीम की जीत का अहम हिस्सा और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रही दीप्ति शर्मा पर सभी की निगाहें होंगी। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया की दिग्गज क्रिकेटर मेग लैनिंग पर भी बड़े दांव लगा सकते हैं। वहीं, वर्ल्ड कप 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली साउथ अफ्रीका की कप्तान लॉरा वुल्वार्ट, स्पिनर सोफी एक्लेस्टन, रेणुका सिंह और एलिसा हीली पर भी फ्रेंचाइजी पैसों की बारिश कर सकती हैं।