SMAT 2025: सीएसके बल्लेबाज ने बल्ले से मैदान कर दिया धुआं-धुआं, गेंदबाज देखते रह गए आसमान

Published : Nov 26, 2025, 03:30 PM IST
Urvil Patel century,

सार

SMAT 2025: आईपीएल में सीएसके के लिए खेलने वाले विस्फोटक बल्लेबाज ने सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बल्ले से आंधी लाई है। 31 गेंदों पर शतक जड़कर मैदान को धुआं-धुआं कर दिया। उनकी टीम ने शानदार अंदाज में जीत दर्ज की है। 

Sayed Mushtaq Ali Trophy: चेन्नई सुपर किंग्स के धाकड़ बल्लेबाज ने सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बल्ले से तांडव मचाया है। ये वही बल्लेबाज हैं, जिन्होंने टी20 क्रिकेट में यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल का रिकॉर्ड तोड़ा है। अब एक बार फिर से बल्ले से तूफानी पारी खेली और 31 गेंदों पर शतक ठोक डाला। हैदराबाद के जिमखाना ग्राउंड इस विस्फोटक पारी का गवाह बना है। सर्विसेज टीम के बॉलर सिर्फ आसमान की ओर देखते रह गए। उन्होंने पारी में कुल 10 छक्के मारे। किसी भी बल्लेबाज द्वारा लगाया गया टी20 क्रिकेट में यह तीसरा सबसे तेज शतक है।

उर्विल पटेल ने लगाया धुआंधार शतक

हम बात किसी और की नहीं, बल्कि गुजरात के बल्लेबाज उर्विल पटेल की कर रहे हैं। उन्होंने 31 बॉल पर 10 छक्के और 12 छक्के की मदद से अपना शतक जमाया। पहले बल्लेबाजी करती हुई सर्विसेज की टीम ने 9 विकेट खोकर 182 रन बनाए। जवाब में गुजरात की ओर से ओपनिंग करने आए आर्य देसाई और उर्विल में सामने वाले गेंदबाजों की बखियां उधेड़ दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 174 रनों की ताबड़तोड़ साझेदारी की, जिसके चलते यह मुकाबला एकतरफा गया। उर्विल के बल्ले से 37 गेंदों पर 119 रन निकले, देसाई ने भी 60 रन बनाए।

और पढ़ें- IPL Auction 2026: वो 5 धुरंधर जिनके ऊपर CSK लुटा सकती है करोड़ों

CSK के लिए खेल चुके हैं उर्विल

उर्विल पटेल चेन्नई सुपर किंग्स के लिए कुल तीन मुकाबले पिछले सीजन खेले थे। हालांकि, उन पारियों में उनके बल्ले से ज्यादा रन नहीं आए। उन्होंने 3 मैचों में 66 रन बनाए थे, जिसमें उनका सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर 37 रन रहा। इसके वाबजूद इस युवा बल्लेबाज को चेन्नई ने आईपीएल 2026 के लिए रिटेन किया है। उनके पास 50 टी20 मैच खेलने का अनुभव है। वहीं, 22 लिस्ट और 15 प्रथम श्रेणी क्रिकेट में भी हिस्सा लिया था। इनकी सबसे बड़ी कमजोरी है, कि वे ज्यादातर लंबी पारी नहीं खेलते हैं। लेकिन, जिस दिन खेलते हैं उस दिन बल्ले से आंधी आती है। जिस तरह से उनका बल्ले से लगातार रन निकल रहे हैं। उसे देख ऐसा लगता है, कि चेन्नई के लिए आईपीएल 2026 में बड़े मैच विनर बन सकते हैं। 

और पढ़ें- Flashback: IPL 2013 ऑक्शन में 5 सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी कौन थे?

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

विराट कोहली-रोहित शर्मा का अगला मैच कब और कहां? देखें पूरा ODI शेड्यूल
IND vs SA 3rd ODI: यशस्वी जायसवाल ने शतक ठोक रचा इतिहास, ऐसा करने वाले छठे भारतीय बने