
India vs South Africa: गुवाहाटी टेस्ट में भारतीय टीम को एक बार फिर शर्मनाकर का सामना करना पड़ा है। दूसरे टेस्ट मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने 408 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया है। इसी के साथ तेंबा बावुमा की कप्तानी में अफ्रीका ने टीम इंडिया को 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप कर दिया है। कोलकाता से भी शर्मनाक हार का सामना ऋषभ पंत की कप्तानी में भारत ने दर्ज की है। इस मैच में टीम इंडिया की बल्लेबाजी पूरी तरह से घुटनों में नजर आई। पहली पारी में सिर्फ 201 पर सिमट गए थे और दूसरी पारी में 140 पर ढेर हो गए। रवींद्र जडेजा ने 54 रनों की पारी खेली, लेकिन टीम की लाज नहीं बचा पाए।
तेंबा बावुमा की कप्तानी में साउथ अफ्रीका ने एक और नया इतिहास बना दिया है। पिछले 25 सालों से यहां आकर दक्षिण अफ्रीका की टीम ने कोई टेस्ट सीरीज नहीं जीती थी, लेकिन अभी यह सिलसिला खत्म हो गया है। गुवाहाटी टेस्ट के पांचवें दिन अफ्रीकी गेंदबाजों ने टीम इंडिया को 140 रनों पर ढेर करके 408 रनों के अंतर से रिकॉर्ड जीत दर्ज की। भारत के लिए टेस्ट में यह सबसे बड़ी हार है। वहीं, साउथ अफ्रीका ने 2000 के बाद भारतीय सरजमीं पर टेस्ट सीरीज जीती।
और पढ़ें- IND vs SA: गुवाहाटी टेस्ट जीतने के लिए भारत को बदलना होगा इतिहास, सामने 549 रनों का लक्ष्य
टीम इंडिया को गुवाहाटी में जीत दर्ज करने के लिए आखिरी दिन 522 रन चाहिए, जो लगभग नामुमकिन जैसा था। भारतीय टीम के पास 8 विकेट बचे हुए थे। जीत की उम्मीद, तो पहले ही खत्म हो गई थी, लेकिन मैच को ड्रॉ किया जा सकता था। इसके लिए टीम के बल्लेबाजों को पूरे दिन खेलना था। मगर ऐसा नहीं हो सका और शर्मनाक हार किस्मत में लिखी थी, जो ऋषभ पंत की कप्तानी में मिल गई।
इस टेस्ट की दूसरी पारी में रविंद्र जडेजा ने 54 रनों की पारी खेली। उनके अलावा कोई बल्लेबाज क्रीज पर पांव नहीं जमा पाए। कुलदीप यादव नंबर 4 पर आए, लेकिन 5 रन बनाए। वहीं, यशस्वी जायसवाल (13), केएल राहुल (6), साईं सुदर्शन (14), ध्रुव जुरेल (2), ऋषभ पंत (13), वाशिंगटन सुंदर (16), नीतीश कुमार रेड्डी (0), जसप्रीत बुमराह (1) और मोहम्मद सिराज (0) रन बनाए। 20 रनों का आंकड़ा भी किसी बल्लेबाज ने नहीं छुआ। सायमन हार्मर ने स्पिन से फिर कहर ढाया। उनके खाते में 6 विकेट गए।
और पढ़ें- IND vs SA: गुवाहाटी में लाज बचाने के लिए भारत को पलटना होगा इतिहास, 25 साल से नहीं हुआ ऐसा