IND vs SA: गुवाहाटी में लाज बचाने के लिए भारत को पलटना होगा इतिहास, 25 साल से नहीं हुआ ऐसा

Published : Nov 26, 2025, 10:17 AM IST
IND vs SA Test

सार

IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में खेला जा रहा है। खेल पांचवें दिन पहुंच चुका है और अफ्रीकी टीम जीत की कगार पर खड़ी है। भारतीय टीम को वापसी करने के लिए चमत्कार करके दिखाना होगा 

India vs South Africa: गुवाहाटी टेस्ट में टीम इंडिया हार के कगार पर आकर खड़ी हो गई है। मैच 5वें दिन पहुंच चुका है और अफ्रीका की टीम मैच को जितने के बेहद करीब आ रही है। ऐसी मेरी सब बंद की कप्तानी वाली भारतीय टीम को इस मुकाबले को बचाना है, तो 25 सालों का रिकॉर्ड तोड़ना होगा। अफ्रीका ने भारत के सामने 549 रनों का विशाल स्कोर रखा है। जवाब में इंडिया के दो विकेट गिर चुके हैं। यशस्वी जायसवाल जायसवाल और केएल राहुल बाहर जा चुके हैं। टीम इंडिया के हाथों से निकलती हुई नजर आ रही है, लेकिन मुकाबला बचाने के लिए ड्रॉप करना होगा।

चौथी पारी में बदलना होगा इतिहास

टीम इंडिया अभी तक एक भी बार चौथी पारी4 में पिछले 25 सालों में 100 से ज्यादा ओवर नहीं खेल पाई है। गुवाहाटी टेस्ट बचाना तो काफी मुश्किल काम है, लेकिन इसे भारतीय बल्लेबाज चाहे, तो ड्रा कर सकते हैं। ऐसा करने के लिए अविश्वस्नीय बल्लेबाजी या फिर चमत्कार करना होगा। भारत को वह खेल दिखाना होगा जो पिछले 25 सालों में करके नहीं दिखाया है। भारत ने चौथी पारी में आखिरी बार सबसे ज्यादा ओवर साल 2008 में खेला था। इंग्लैंड के खिलाफ अपनी सरजमीं पर टेस्ट मुकाबले में 98.3 ओवर खेले थे।

और पढ़ें- IND vs SA: गुवाहाटी टेस्ट जीतने के लिए भारत को बदलना होगा इतिहास, सामने 549 रनों का लक्ष्य

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत ने खेले 100+ ओवर

वैसे, 25 सालों में ओवरऑल रिकॉर्ड की बात करें तो, टीम इंडिया ने सबसे ज्यादा 131 ओवर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक टेस्ट मैच मुकाबले में खेला था। साल 2021 सिडनी के मैदान पर ऐसा देखने को मिला था। हालांकि, इस तरह गुवाहाटी के बीच में भारतीय बल्लेबाजों को परेशान किया है, उसे देखकर ऐसा नगर नहीं लग रहा है, कोई चमत्कार हो सकता। इसके अलावा दोनों ओपनर सस्ते में बाहर जा चुके हैं। अब ऋषभ पंत के कंधे पर बड़ी जिम्मेदारी होगी।

मिडिल ऑर्डर को दिखाना होगा बल्ले का दम

अभी तक इस पूरे सीरीज में भारतीय बल्लेबाजी काफी निराशाजनक नजर आई। कोलकाता टेस्ट में कोई भी बल्लेबाज अर्धशतक तक नहीं लगा पाए। गुवाहाटी टेस्ट की पहली पारी में भी कुछ ऐसा ही हाल रहा। सिर्फ यशस्वी जायसवाल ने एक अर्धशतक मारा। उनके अलावा वाशिंगटन सुंदर ने 48 रन बनाए। लेकिन, अब अगर इस टेस्ट को बचाना है और फैंस को आने वाले मैचों की लिए पॉजिटिव साइन देना है, तो मिडिल ऑर्डर को बल्ले का दम दिखाना होगा।

और पढ़ें- Test क्रिकेट की चौथी पारी में होने वाली 5 बड़ी रन चेज

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

IND vs SA, 3rd ODI: विशाखापट्टनम का मैदान भारत के लिए आसान पिच या बड़ा चैलेंज? जानें रिकार्ड
2025 में पाकिस्तान में सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 5 क्रिकेटर