क्या आशीष नेहरा बनेंगे टीम इंडिया के नए कोच? हरभजन सिंह ने क्यों उठाई मांग

Published : Apr 22, 2025, 06:45 PM IST
क्या आशीष नेहरा बनेंगे टीम इंडिया के नए कोच? हरभजन सिंह ने क्यों उठाई मांग

सार

हरभजन सिंह ने आशीष नेहरा को भारतीय क्रिकेट टीम का अगला कोच बनाने की मांग की है। नेहरा के नेतृत्व में गुजरात टाइटंस ने IPL में शानदार प्रदर्शन किया है, जिससे हरभजन प्रभावित हैं। उन्होंने कहा कि नेहरा से बेहतर कोच नहीं मिल सकता।

मुंबई: भारतीय क्रिकेट टीम के सहायक कोच अभिषेक नायर की जगह गुजरात टाइटंस के सहायक कोच आशीष नेहरा को नियुक्त करने की मांग पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह ने की है। 2022 से गुजरात के कोच नेहरा के नेतृत्व में टीम ने पहले साल खिताब जीता और अगले सीज़न में रनर-अप रही। पिछले सीज़न में टीम सातवें स्थान पर रही, लेकिन इस सीज़न में आठ मैचों में छह जीत के साथ प्लेऑफ़ के करीब है।

                हरभजन ने कहा कि नेहरा से बेहतर कोच नहीं मिल सकता, BCCI को उनसे संपर्क करना चाहिए। उन्होंने अपने यूट्यूब वीडियो में कहा, “इस समय उनसे बेहतर कोच नहीं है। नेहरा एक बेहतरीन कोच हैं। BCCI को उनसे पूछना चाहिए कि क्या उन्हें भारतीय टीम का कोच बनने में दिलचस्पी है। मुझे नहीं लगता कि वह मानेंगे क्योंकि भारतीय टीम के कोच के रूप में उन्हें ज़्यादा समय देना होगा। लेकिन सच्चाई यही है कि भारत को उनसे बेहतर कोच नहीं मिल सकता।”

गुजरात के मैचों में नेहरा अक्सर फुटबॉल कोच की तरह बाउंड्री के बाहर दौड़ते और सलाह देते नज़र आते हैं। हरभजन ने कहा कि गुजरात हर साल IPL में अच्छी तैयारी के साथ आती है, यह उनके प्रदर्शन से साफ़ है। क्रिकेट में बाएं हाथ के बल्लेबाज़ों को बाएं हाथ के गेंदबाज़ और दाएं हाथ के बल्लेबाज़ों को ऑफ स्पिनर से गेंदबाज़ी करवाना आम नहीं है, लेकिन गुजरात के गेंदबाज़ ऐसा करते हैं। यह सब मानसिकता में बदलाव का नतीजा है और इसे नेहरा ने लागू किया है।

भारतीय टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर के सहायक कोच अभिषेक नायर और फील्डिंग कोच टी दिलीप को BCCI ने हाल ही में बर्खास्त कर दिया था। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ खराब प्रदर्शन के बाद यह कदम उठाया गया। भारतीय टीम छोड़ने के बाद नायर कोलकाता नाइट राइडर्स से जुड़ गए। नायर को हटाने के बावजूद BCCI ने गेंदबाजी कोच मोर्नी मोर्कल, बल्लेबाजी कोच सीतांशु कोटक और रियान टेन डोशेट को बरकरार रखा है। BCCI ने अभी तक नायर के विकल्प का ऐलान नहीं किया है।

PREV

Recommended Stories

2025 में पाकिस्तान में सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 5 क्रिकेटर
AUS vs ENG: जो रूट ने ऑस्ट्रेलिया में जड़ा पहला टेस्ट शतक, हार्दिक के स्टाइल में सेलिब्रेट कर हुए VIRAL