हार्दिक पांड्या की एक्स वाइफ इतने करीब पहुंचा यह शख्स, साड़ी का पल्लू किया ठीक

Published : Nov 07, 2024, 08:58 AM ISTUpdated : Nov 07, 2024, 09:02 AM IST
Natasa-stankovic-friend-Alexander-helping-her-to-wear-saree

सार

हार्दिक पांड्या की एक्स-वाइफ नताशा स्टेनकोविक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो अपने दोस्त अलेक्जेंडर के साथ साड़ी पहनते हुए दिख रही हैं। हार्दिक के फैंस इस वीडियो पर अपनी नाराजगी जता रहे हैं।

स्पोर्ट्स डेस्क: भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या की वाइफ नताशा स्टेनकोविक इन दिनों अपने रिलेशनशिप स्टेटस को लेकर खूब चर्चा में हैं। दरअसल, बॉलीवुड पार्टी में वह इन दिनों अपने एक दोस्त अलेक्जेंडर के साथ हर जगह नजर आती हैं और सोशल मीडिया पर भी अक्सर उनके साथ तस्वीरें शेयर करती हैं। लेकिन इस बीच नताशा और अलेक्जेंडर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर बवाल का कारण बन गया हैं। दरअसल, इस वीडियो में अलेक्जेंडर नताशा के क्लोज आकर उन्हें साड़ी पहनाते दिख रहे हैं और यह देखकर फैंस भी चिढ़ गए और हार्दिक की एक्स वाइफ को खूब ट्रोल कर रहे हैं।

नताशा के पेटीकोट को सिलते दिखें अलेक्जेंडर

इंस्टाग्राम पर नताशा के दोस्त अलेक्जेंडर एलेक्स ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया हैं। इस वीडियो में अलेक्जेंडर सबसे पहले नताशा के पेटीकोट को सिलते हुए नजर आ रहे हैं। इसके बाद उन्हें साड़ी पहनने में भी मदद कर रहे हैं। इस वीडियो में हार्दिक की वाइफ नताशा कह रही हैं- तुम मेरे सच्चे दोस्त हो, जो कभी-कभी मुझे परेशान भी करते हो। इस पर एलेक्स कहते हैं पर फिर भी तुम्हारी साड़ी को सिल रहा हूं। इसके बाद नताशा एक नेट की ब्लैक साड़ी लेकर आती हैं, जिसे पहनने में एलेक्स उनकी मदद करते हैं।

 

 

हार्दिक के फैंस का चढ़ा पारा

सोशल मीडिया पर एलेक्स और नताशा का यह वीडियो बावल का कारण बन गया है और इस पर दोनों को खूब ट्रोल किया जा रहा है। एक यूजर ने सवाल पूछा कि क्या यह सच में बेस्ट फ्रेंड है? और एक ने तो कहा कि हार्दिक भाई को पहले ही तलाक दे देना चाहिए था। इतना ही नहीं कई यूजर इस पर एलेक्स और नताशा को खूब खरी खोटी भी सुना रहे हैं। बता दें कि इसी साल हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक ने अपने डिवोर्स के अनाउंसमेंट की। इसके बाद वह कुछ समय के लिए सर्बिया चली गई, लेकिन अब वह वापस मुंबई लौट आई हैं। वहीं, उनके फ्रेंड अलेक्जेंडर की बात करें तो वह वेब सीरीज गिरगिट में नजर आ चुके हैं। उनका नाम दिशा पाटनी के साथ भी खूब जुड़ा था। दरअसल, टाइगर श्रॉफ से ब्रेकअप के बाद दिशा एलेक्स के साथ कई बार नजर आ चुकी हैं।

और पढ़ें-  IPL 2025 Auction: जानें क्या है पंत और के. एल. राहुल का बेस प्राइस ?

PREV

Recommended Stories

2025 में पाकिस्तान में सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 5 क्रिकेटर
AUS vs ENG: जो रूट ने ऑस्ट्रेलिया में जड़ा पहला टेस्ट शतक, हार्दिक के स्टाइल में सेलिब्रेट कर हुए VIRAL