IPL 2025 Auction: जानें क्या है पंत और के. एल. राहुल का बेस प्राइस ?

सार

आईपीएल नीलामी की तारीख और जगह घोषित। पंत, राहुल, अश्विन जैसे दिग्गज खिलाड़ियों का बेस प्राइस ₹2 करोड़। जेद्दा में होगी मेगा नीलामी।

मुंबई: आईपीएल नीलामी की तारीख और जगह बीसीसीआई द्वारा घोषित किए जाने के बाद, खिलाड़ियों के बेस प्राइस से जुड़ी और जानकारी सामने आई है. दिल्ली कैपिटल्स द्वारा रिलीज किए गए ऋषभ पंत और लखनऊ सुपर जायंट्स द्वारा रिलीज किए गए केएल राहुल का बेस प्राइस दो करोड़ रुपये है. राजस्थान रॉयल्स द्वारा रिलीज किए गए आर अश्विन और युस्वेंद्र चहल भी दो करोड़ रुपये बेस प्राइस वाले खिलाड़ियों की सूची में शामिल हैं.

पिछले आईपीएल नीलामी में कोलकाता नाइट राइडर्स द्वारा 24.5 करोड़ में खरीदे गए मिशेल स्टार्क का बेस प्राइस भी दो करोड़ है. इंग्लैंड टेस्ट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स ने नीलामी के लिए पंजीकरण नहीं कराया है. वहीं, इंग्लैंड टीम से संन्यास ले चुके तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने नीलामी के लिए अपना नाम दर्ज कराया है. एंडरसन 1.25 करोड़ बेस प्राइस वाले खिलाड़ियों की सूची में हैं. अपने करियर में एंडरसन ने अब तक आईपीएल नहीं खेला है. दिल्ली कैपिटल्स द्वारा रिलीज किए गए भारतीय खिलाड़ी पृथ्वी शॉ और सरफराज खान का बेस प्राइस 75 लाख रुपये रखा गया है.

Latest Videos

दो करोड़ रुपये बेस प्राइस वाले अन्य भारतीय खिलाड़ी ये हैं: खलील अहमद, दीपक चाहर, वेंकटेश अय्यर, आवेश खान, ईशान किशन, मुकेश कुमार, भुवनेश्वर कुमार, प्रसिद्ध कृष्णा, टी नटराजन, देवदत्त पडिक्कल, क्रुणाल पांड्या, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव.

इस महीने की 24 और 25 तारीख को सऊदी अरब के शहर जेद्दा में आईपीएल मेगा नीलामी होगी. लगातार दूसरे साल आईपीएल नीलामी विदेश में हो रही है. जेद्दा का अबादी अल जोहर एरिना (बेंचमार्क एरिना) नीलामी की जगह होगी. पिछले साल नीलामी दुबई में हुई थी.

Share this article
click me!

Latest Videos

'घटिया लोग...', Ambedkar के अपमान पर Kangana Ranaut ने Congress को सुनाई खरी-खोटी
Mrunal Thakur ने Airport पर दिखाया Bossy Look #Shorts