ICC प्लेयर ऑफ द मंथ: लिस्ट में भारत के लिए कुछ नहीं...

अक्टूबर के आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ की रेस में सैंटनर, नोमान अली और रबाडा शामिल। भारतीय खिलाड़ी जगह बनाने से चूके। किसके हाथ लगेगा खिताब?

rohan salodkar | Published : Nov 5, 2024 1:23 PM IST

दुबई: अक्टूबर महीने के लिए आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ की शॉर्टलिस्ट जारी कर दी गई है. बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने के बावजूद कोई भी भारतीय खिलाड़ी इस सूची में जगह नहीं बना पाया है. पुणे में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में 13 विकेट लेकर भारत को हराने वाले न्यूजीलैंड के स्पिनर मिचेल सैंटनर को इस सूची में शामिल किया गया है. पुणे टेस्ट में 157 रन देकर 13 विकेट लेने वाले सैंटनर की शानदार गेंदबाजी की बदौलत ही न्यूजीलैंड ने भारत में पहली बार टेस्ट सीरीज जीती थी.

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले स्पिनर नोमान अली इस सूची में दूसरा नाम हैं. इंग्लैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैचों में 20 विकेट लेने वाले नोमान अली को प्लेयर ऑफ द मंथ अवार्ड के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है. नोमान अली की शानदार गेंदबाजी की बदौलत पाकिस्तान ने इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज जीती. कई सालों बाद पाकिस्तान ने अपने घर में टेस्ट सीरीज जीती है. साजिद खान के साथ मिलकर नोमान अली ने गेंद और बल्ले दोनों से शानदार प्रदर्शन किया.

Latest Videos

बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा इस सूची में तीसरे खिलाड़ी हैं. बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज में रबाडा ने 14 विकेट लिए. पहले टेस्ट में 72 रन देकर 9 विकेट लेने वाले रबाडा ने दूसरे टेस्ट में 37 रन देकर 5 विकेट लिए.

Share this article
click me!

Latest Videos

राजनीति से संन्यास लेने जा रहे हैं शरद पवार! दे दिया ये बड़ा संकेत
LIVE: प्रियंका गांधी ने कलपेट्टा के मुत्तिल में एक नुक्कड़ सभा को संबोधित किया।
Rahul Gandhi LIVE : तेलंगाना में जाति जनगणना पर राज्य स्तरीय परामर्श को सम्बोधन
आजादी के बाद से कांग्रेस ने अपनी राजनीति झूठ और धोखे पर बनाई है: पीएम मोदी
LIVE: पीएम मोदी ने गुजरात में राष्ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रम में भाग लिया