कौन हैं रोहन जेटली? नए BCCI सचिव के लिए टॉप पर है इनका नाम

पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता स्वर्गीय अरुण जेटली के बेटे हैं रोहन.

rohan salodkar | Published : Nov 5, 2024 1:47 AM IST

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव पद पर रोहन जेटली आसीन हो सकते हैं. नवंबर में जय शाह के BCCI सचिव पद से हटने की स्थिति में ऐसा होगा. इस साल अगस्त में शाह को निर्विरोध नया ICC चेयरमैन चुना गया था. वर्तमान चेयरमैन ग्रेग बार्कले की जगह जय शाह 1 दिसंबर से ICC प्रमुख का पदभार संभालेंगे. ICC चेयरमैन चुने जाने वाले सबसे कम उम्र के व्यक्ति हैं जय शाह.

तब तक नए BCCI सचिव की तलाश करनी होगी. इस पद के लिए रोहन का नाम सबसे आगे है. पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता स्वर्गीय अरुण जेटली के बेटे हैं रोहन. उन्हें इस पद के लिए चुने जाने की खबरें आ रही हैं. पूर्व BCCI और ICC अध्यक्ष जगमोहन डालमिया के बेटे अभिषेक डालमिया भी इस पद की दौड़ में हैं. पहले अभिषेक बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष थे. लेकिन, फिलहाल रोहन को प्राथमिकता दी जा रही है. 

Latest Videos

वर्तमान में रोहन दिल्ली और जिला क्रिकेट एसोसिएशन (DDCA) के अध्यक्ष हैं. चार साल पहले रोहन क्रिकेट प्रशासन में आए थे. इसके बाद उन्हें DDCA का अध्यक्ष नियुक्त किया गया. 14 साल तक अरुण जेटली इस पद पर रहे. रोहन के अध्यक्ष रहते हुए ही उनके पिता के नाम पर बने दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में एकदिवसीय विश्व कप के पांच मैच खेले गए. रोहन BCCI के उपाध्यक्ष भी रह चुके हैं.

अब जय शाह की बात करें तो भारत की ओर से ICC चेयरमैन बनने वाले वे तीसरे व्यक्ति हैं. 2014 से 2015 तक एन श्रीनिवासन और 2015 से 2020 तक शशांक मनोहर इस पद पर रहे. ICC अध्यक्ष पद पर भी दो भारतीय रहे हैं. जगमोहन डालमिया (1997 से 2000 तक) और शरद पवार (2010 से 2012 तक) अध्यक्ष रहे.

Share this article
click me!

Latest Videos

Almora Bus Accident: मंजिल तक पहुंचने से पहले ही खत्म हुए सफर... जानें क्यों तनाव में था ड्राइवर
'10 दिन में इस्तीफा दे सीएम योगी' जानें मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम को क्या आया मैसेज
'वो आपकी बेटी छीन रहे हैं' ऐसा क्या बोले मोदी जो भाषण पर छिड़ा बवाल । PM Modi Speech
यूपी मदरसा कानून पर आ गया 'सुप्रीम' फैसला, लाखों छात्रों का जुड़ा था भविष्य । SC on UP Madarsa
अमित शाह ने किया घुसपैठियों को चुन-चुनकर बाहर करने का वादा #Shorts