दुश्मन मिले हजार पर ऐसी बीवी ना मिले... तलाक की अफवाहों के बीच सोशल मीडिया पर इस तरह हार्दिक पांड्या और नताशा को किया जा रहा ट्रोल

Hardik Pandya and Natasa stankovic divorce rumors: सोशल मीडिया पर हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक की तलाक की खबर वायरल होते से ही इस पर फैंस किस तरह से रिएक्शन दे रहे हैं आइए हम आपको दिखाते हैं।

Deepali Virk | Published : May 27, 2024 3:36 AM IST / Updated: May 27 2024, 09:11 AM IST

स्पोर्ट्स डेस्क: पूरा इंटरनेट और सोशल मीडिया इस समय हार्दिक पांड्या और उनकी पत्नी नताशा स्टेनकोविक की तलाक की खबर से भरा पड़ा हुआ है। एक रिपोर्ट के अनुसार, नताशा स्टेनकोविक ने अपने इंस्टाग्राम बायो से अपना सरनेम हटा दिया। इसके बाद यह अफवाह उड़ी कि दोनों एक दूसरे को तलाक दे रहे हैं और हार्दिक पांड्या की प्रॉपर्टी का 70% हिस्सा नताशा स्टेनकोविक को जाएगा। इस विषय पर अभी क्रिकेटर और उनकी वाइफ की तरफ से कोई रिएक्शन नहीं आया, लेकिन सोशल मीडिया पर फैंस किस तरह से रिएक्ट कर रहे हैं आइए हम आपको दिखाते हैं।

शादी को जिम्मेदारी की तरह लें उत्सव की तरह न

ट्विटर (X) पर Jaiky Yadav नाम से बने हैंडल पर हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक की शादी पर लंबा चौड़ा पोस्ट शेयर किया गया, जिसमें लिखा है कि आज के जमाने में शादी को सिर्फ एक जिम्मेदारी की तरह ले ना कि उत्सव की तरह। इतना ही नहीं इस यूजर ने यह भी लिखा कि हार्दिक पांड्या ने अपनी शादी को उत्सव मना कर और भी कॉम्प्लिकेटेड बना लिया।

 

 

नताशा को किया जा रहा जमकर ट्रोल

दूसरी ओर नताशा स्टेनकोविक के इंस्टाग्राम से हार्दिक पांड्या के सरनेम हटाने के बाद उन्हें खूब ट्रोल किया जा रहा है। एक यूजर ने उनकी फोटो पर कमेंट किया दुश्मन मिले हजार पर ऐसी बीवी ना मिले और अपशब्दों का भी इस्तेमाल किया।

एक अन्य यूजर ने नताशा के रीसेंट वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा की हार्दिक उनसे बेहतर पार्टनर डिजर्व करते हैं।

ट्विटर पर एक यूजर ने हार्दिक की शादी की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- पांड्या की कहानी अजब निराली, शादी से पहले बच्चा शादी के बाद तलाक, धोखा खा गया पांडू भाई।

 

 

इसी तरह से कई यूजर्स हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक की शादी और उनके तलाक को लेकर खूब ट्रोलिंग कर रहे हैं। कोई हार्दिक पांड्या के सपोर्ट में है, तो कोई नताशा को खरी खोटी सुना रहा है। वहीं, कई हार्दिक को यह कह रहे हैं कि शादी से पहले बच्चा करोगे तो शादी के बाद यही हाल होगा। बता दें कि हार्दिक पांड्या ने मई 2020 में नताशा स्टेनकोविक से कोर्ट मैरिज की थी। इसके बाद जुलाई में उनके घर एक बेटे का जन्म हुआ। पिछले साल उन्होंने राजस्थान में नताशा के साथ एक ग्रैंड वेडिंग भी की थी।

और पढ़ें-  हार्दिक पंड्या ने चली ऐसी चाल कि नताशा नहीं ले पाएंगी उनकी प्रॉपर्टी!

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

तीसरी बार NSA बनाए गए अजीत डोभाल, PM Modi ने फिर जताया भरोसा
अब होगा हिसाब! 60 लोगों की टास्क फोर्स पता लगाएगी कैसे UP में हुआ भाजपा का बंटाधार
क्या है 'कफाला सिस्टम' जो खाड़ी देशों में पहुंचे भारतीयों को बना रहा गुलाम ?|Kuwait
OMG! आइसक्रीम में निकली इंसान की उंगली, अखरोट समझकर चबा रहा था डॉक्टर
Atishi Marlena LIVE: दिल्लीवासियों से पानी का इस्तेमाल को लेकर आतिशी मार्लेना की ख़ास अपील।