Hindi

हार्दिक पंड्या ने चली ऐसी चाल कि नताशा नहीं ले पाएंगी उनकी प्रॉपर्टी!

Hindi

नताशा स्टेनकोविक-हार्दिक पंड्या का हो रहा तलाक?

ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो नताशा स्टेनकोविक और क्रिकेटर हार्दिक पंड्या का तलाक होने जा रहा है। हालांकि, इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं है। लेकिन मीडिया में इसकी खूब चर्चा हो रही है।

Image credits: Instagram
Hindi

तलाक हुआ तो नताशा को मिलेगी हार्दिक की 70% प्रॉपर्टी?

रिपोर्ट्स में दावा यह भी किया जा रहा है कि अगर तलाक हुआ तो नताशा को हार्दिक की 70 फीसदी प्रॉपर्टी मिलेगी। लेकिन यह जितना आसान दिख रहा है, असल में उतना आसान है नहीं।

Image credits: Instagram
Hindi

प्रॉपर्टी के मामले में नताशा स्टेनकोविक रह सकती हैं खाली हाथ!

दरअसल, हार्दिक पंड्या ने अपनी प्रॉपर्टी को कुछ ऐसे मैनेज किया है कि नताशा स्टेनकोविक चाहकर भी उस पर अपना हक नहीं जता सकतीं। यानी कि तलाक के बाद उन्हें कुछ हासिल नहीं होगा।

Image credits: Instagram
Hindi

हार्दिक पंड्या की प्रॉपर्टी में फंसा है बड़ा पेंच

हार्दिक ने एक बातचीत में बताया था कि उनका घर और गाड़ी उनकी मां के नाम पर है। उनके इंटरव्यू का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे प्रॉपर्टी के बारे में बात कर रहे हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

हार्दिक पंड्या ने इंटरव्यू में क्या बताया था?

पंड्या वीडियो में कह रहे हैं, "मेरे फादर के अकाउंट में भी मम्मी का नाम है, भाई के अकाउंट में भी और मेरे अकाउंट में भी। सबकुछ उनके नाम पर। मेरा घर, मेरी कार, सबकुछ।"

Image credits: Instagram
Hindi

हार्दिक पंड्या की संपत्ति उनके नाम पर क्यों नहीं?

पंड्या वीडियो में आगे कह रहे हैं, "मैंने कहा मैंने अपने नाम पर नहीं लूंगा। 50 प्रतिशत किसी को देना नहीं आगे जाकर। तुम्हारे नाम पर रखो, 50 प्रतिशत कहीं जाएगा नहीं।"

Image credits: Instagram
Hindi

कितनी है हार्दिक पंड्या की प्रॉपर्टी?

रिपोर्ट्स की मानें तो हार्दिक पंड्या के पास 11 मिलियन डॉलर यानी लगभग 91 करोड़ रुपए की संपत्ति है। यह संपत्ति उन्होंने क्रिकेट और ब्रांड एंडोर्समेंट के दम पर बनाई है।

Image credits: Instagram
Hindi

IPL के लिए तगड़ी फीस लेते हैं हार्दिक पंड्या

हार्दिक पंड्या फिलहाल आईपीएल मैच खेल रहे हैं। वे मुंबई इंडियंस फ्रेंचाइजी में हैं। ख़बरों की मानें तो यह फ्रेंचाइजी उन्हें 15 करोड़ रुपए सैलरी के रूप में देती है।

Image credits: Instagram
Hindi

2020 में हुई हार्दिक पंड्या-नताशा स्टेनकोविक की शादी

नताशा-हार्दिक ने 1 जनवरी 2020 को सगाई की और 31 मई 2020 को उन्होंने कोर्ट में शादी की। 30 जुलाई 2020 को उनके बेटे का जन्म हुआ और 14 फ़रवरी 2023 को उन्होंने उदयपुर में फेरे लिए।

Image credits: Instagram

Hardik की 70 फीसदी संपत्ति Natasa Stankovic की ?अब क्या करेंगे Pandya

क्या है The Shamelessकी स्टोरी,जिसके लिए Anasuya Sengupta को मिलाAward

कौन हैं अनुसुइया सेनगुप्ता, जिन्होंने Cannes में बना डाला बड़ा रिकॉर्ड

देश के 10 सबसे महंगे डायरेक्टर में 7 साउथ के, करन जौहर लिस्ट से बाहर