ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो नताशा स्टेनकोविक और क्रिकेटर हार्दिक पंड्या का तलाक होने जा रहा है। हालांकि, इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं है। लेकिन मीडिया में इसकी खूब चर्चा हो रही है।
रिपोर्ट्स में दावा यह भी किया जा रहा है कि अगर तलाक हुआ तो नताशा को हार्दिक की 70 फीसदी प्रॉपर्टी मिलेगी। लेकिन यह जितना आसान दिख रहा है, असल में उतना आसान है नहीं।
दरअसल, हार्दिक पंड्या ने अपनी प्रॉपर्टी को कुछ ऐसे मैनेज किया है कि नताशा स्टेनकोविक चाहकर भी उस पर अपना हक नहीं जता सकतीं। यानी कि तलाक के बाद उन्हें कुछ हासिल नहीं होगा।
हार्दिक ने एक बातचीत में बताया था कि उनका घर और गाड़ी उनकी मां के नाम पर है। उनके इंटरव्यू का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे प्रॉपर्टी के बारे में बात कर रहे हैं।
पंड्या वीडियो में कह रहे हैं, "मेरे फादर के अकाउंट में भी मम्मी का नाम है, भाई के अकाउंट में भी और मेरे अकाउंट में भी। सबकुछ उनके नाम पर। मेरा घर, मेरी कार, सबकुछ।"
पंड्या वीडियो में आगे कह रहे हैं, "मैंने कहा मैंने अपने नाम पर नहीं लूंगा। 50 प्रतिशत किसी को देना नहीं आगे जाकर। तुम्हारे नाम पर रखो, 50 प्रतिशत कहीं जाएगा नहीं।"
रिपोर्ट्स की मानें तो हार्दिक पंड्या के पास 11 मिलियन डॉलर यानी लगभग 91 करोड़ रुपए की संपत्ति है। यह संपत्ति उन्होंने क्रिकेट और ब्रांड एंडोर्समेंट के दम पर बनाई है।
हार्दिक पंड्या फिलहाल आईपीएल मैच खेल रहे हैं। वे मुंबई इंडियंस फ्रेंचाइजी में हैं। ख़बरों की मानें तो यह फ्रेंचाइजी उन्हें 15 करोड़ रुपए सैलरी के रूप में देती है।
नताशा-हार्दिक ने 1 जनवरी 2020 को सगाई की और 31 मई 2020 को उन्होंने कोर्ट में शादी की। 30 जुलाई 2020 को उनके बेटे का जन्म हुआ और 14 फ़रवरी 2023 को उन्होंने उदयपुर में फेरे लिए।