Entertainment news

Hardik की 70 फीसदी संपत्ति Natasa Stankovic की ?अब क्या करेंगे Pandya

Image credits: instagram

Hardik Pandya, Natasa Stankovic की अलगाव की खबरें

हार्दिक पंड्या और नताशा स्टेनकोविक ( Hardik Pandya, Natasa Stankovic) की अलगाव की खबरों का बेस  स्ट्रांग होता जा रहा है। हालांकि दोनों ने इसकी कंफर्मेशन नहीं की गई है।

Image credits: instagram

क्या वाकई में नताशा करेंगी हार्दिक की संपत्ति पर दावा

वहीं DNA की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि ऐसी अफवाहों है कि नताशा स्टेनकोविक अपने पति हार्दिक पांड्या से डिवोर्स के लिए पेश किए दावे में 70 फीसदी संपत्ति पर क्लेम कर सकती हैं।

Image credits: instagram

नताशा की पोस्ट ने 70 फीसदी संपत्ति पर दावे को दी हवा

नताशा स्टेनकोविक की हालिया इंस्टाग्राम पोस्ट ने अफवाहों को हवा दे दी है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर यातायात संकेत वाली पिक्स इस नोट के साथ पोस्ट किया, "कोई सड़कों पर आने वाला है।"

Image credits: @NatasaStankovicinstagram

नताशा-हार्दिक ने नहीं किया कोई कंफर्मेशन

नताशा और हार्दिक की तरफ से डिवोर्स या किसी भी प्रकार के दावे की कोई बात नहीं की गई है। नताशा द्वारा की गई पोस्ट "कोई सड़क पर आने वाला है" के बाद ये कयास लगाए जा रहे हैं।

Image credits: Hardik Pandya instagram

नताशा-हार्दिक का एक बेटा

नताशा स्टेनकोविक ने कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान 31 मई, 2020 को हार्दिक पांड्या से शादी की। दोनों का एक बेटा भी है जिसका नाम अगस्तया है।

Image credits: Instagram@natasastankovic__

नताशा, हार्दिक की शादी के 4 साल बाद उनके अलग होने की अफवाहें सामने आईं

नताशा और हार्दिक की शादी के चार साल बाद उनके अलग होने की अफवाहें सामने आईं।

Image credits: instagram

नताशा के बर्थडे पर हार्दिक की चुप्पी

नताशा और हार्दिक ने एक दूसरे की पोस्ट पर कॉमेन्ट करना बंद कर दिया है। क्रिकेटर ने अपनी पत्नी के बर्थडे पर कोई सोशल मीडिया पोस्ट नहीं की थी, ना ही उन्हें कोई मैसेज दिया था।

Image credits: facebook

Aleksandar Alex Ilic के साथ दिखी नताशा

बीते दिन शनिवार को 25 मई को सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर नताशा का एक वीडियो शेयर किया है । जिसमें वे Aleksandar Alex Ilic के साथ नज़र आ रही हैं।

Image credits: instagram

दिशा पाटनी के बॉय फ्रेंड हैं अलेक्जेंडर

अलेक्जेंडर एलेक्स इलिक ( Aleksandar Alex Ilic ) के बारे में अफवाह है कि वे टाइगर श्रॉफ की एक्स गर्लफ्रेंड दिशा पाटनी को डेट कर रही हैं।

Image credits: instagram