77वें इंटरनेशनल कान्स फिल्म फेस्टिवल में इंडियन एक्ट्रेस अनुसुइया सेनगुप्ता ने इतिहास रचा है। वे इस फेस्टिवल में बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड पाने वाली पहली भारतीय एक्ट्रेस बनी हैं।
अनुसुइया सेनगुप्ता ने कान्स फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड फिल्म 'The Shameless' के लिए पाया है, जिसका निर्देशन बुल्गारियन डायरेक्टर कॉन्स्टेंटिन बोजानोव ने किया है।
अनुसुइया सेनगुप्ता को 'The Shameless' के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड अन सर्टेन रिगार्ड सेगमेंट के तहत मिला है। 'द शेमलेस' की कहानी सेक्स वर्कर्स का दर्द बयां करती है।
अनुसुइया मूलरूप से कोलकाता की रहने वाली हैं। उन्होंने पढ़ाई जादवपुर विश्वविद्यालय से की। वे 2013 में मुंबई आईं।इसके बाद कई प्रोजेक्ट्स में उन्होंने बतौर प्रोडक्शन डिजाइनर काम किया।
अनुसुइया जिन फिल्मों के लिए प्रोडक्शन डिजाइनर के तौर पर काम किया, उनमें संजीव शर्मा के निर्देशन वाली 'सात उचक्के' और श्रीजीत मुखर्जी निर्देशित 'फॉरगेट मी नॉट' शामिल हैं।
'The Shameless' के डायरेक्टर कॉन्स्टेंटिन बोजानोव अनुसुइया के फेसबुक फ्रेंड हैं। उन्होंने उनसे ऑडिशन वीडियो मंगवाया और इसके बाद उन्हें फिल्म में साइन कर लिया।
अनुसुइया सेनगुप्ता ने 'The Shameless' से पहले एक बंगाली फिल्म में काम किया है। उन्होंने अनजान दत्ता की 'मैडली बंगाली' (2009) में सपोर्टिंग रोल निभाया था।