Hindi

कौन हैं अनुसुइया सेनगुप्ता, जिन्होंने Cannes में बना डाला बड़ा रिकॉर्ड

Hindi

Cannes में भारतीय एक्ट्रेस ने रचा इतिहास

77वें इंटरनेशनल कान्स फिल्म फेस्टिवल में इंडियन एक्ट्रेस अनुसुइया सेनगुप्ता ने इतिहास रचा है। वे इस फेस्टिवल में बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड पाने वाली पहली भारतीय एक्ट्रेस बनी हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

किस फिल्म के लिए अनुसुइया सेनगुप्ता ने Cannes में अवॉर्ड पाया

अनुसुइया सेनगुप्ता ने कान्स फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड फिल्म 'The Shameless' के लिए पाया है, जिसका निर्देशन बुल्गारियन डायरेक्टर कॉन्स्टेंटिन बोजानोव ने किया है।

Image credits: Instagram
Hindi

किस सेगमेंट के तहत अनुसुइया सेनगुप्ता को बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला

अनुसुइया सेनगुप्ता को 'The Shameless' के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड अन सर्टेन रिगार्ड सेगमेंट के तहत मिला है। 'द शेमलेस' की कहानी सेक्स वर्कर्स का दर्द बयां करती है।

Image credits: Instagram
Hindi

कौन हैं एक्ट्रेस अनुसुइया सेनगुप्ता?

अनुसुइया मूलरूप से कोलकाता की रहने वाली हैं। उन्होंने पढ़ाई जादवपुर विश्वविद्यालय से की। वे 2013 में मुंबई आईं।इसके बाद कई प्रोजेक्ट्स में उन्होंने बतौर प्रोडक्शन डिजाइनर काम किया।

Image credits: Instagram
Hindi

इन फिल्मों में प्रोडक्शन डिजाइनर रहीं अनुसुइया सेनगुप्ता

अनुसुइया जिन फिल्मों के लिए प्रोडक्शन डिजाइनर के तौर पर काम किया, उनमें संजीव शर्मा के निर्देशन वाली 'सात उचक्के' और श्रीजीत मुखर्जी निर्देशित 'फॉरगेट मी नॉट' शामिल हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

अनुसुइया सेनगुप्ता को कैसे मिली 'The Shameless'

'The Shameless' के डायरेक्टर कॉन्स्टेंटिन बोजानोव अनुसुइया के फेसबुक फ्रेंड हैं। उन्होंने उनसे ऑडिशन वीडियो मंगवाया और इसके बाद उन्हें फिल्म में साइन कर लिया।

Image credits: Instagram
Hindi

एक बंगाली फिल्म में भी काम कर चुकीं अनुसुइया सेनगुप्ता

अनुसुइया सेनगुप्ता ने 'The Shameless' से पहले एक बंगाली फिल्म में काम किया है। उन्होंने अनजान दत्ता की 'मैडली बंगाली' (2009) में सपोर्टिंग रोल निभाया था।

Image credits: Instagram

देश के 10 सबसे महंगे डायरेक्टर में 7 साउथ के, करन जौहर लिस्ट से बाहर

कौन थीं लैला खान, जिनका मां और 4 भाई-बहनों संग हुआ था बेरहमी से मर्डर

Hardik Pandya ने दूसरी बार की थी Natasa से शादी, क्या अनलकी बना Island

कुछ इस अंदाज में निकली आभा पॉल, फैंस ने निकाली दिल की बात