Entertainment news

कौन थीं लैला खान, जिनका मां और 4 भाई-बहनों संग हुआ था बेरहमी से मर्डर

Image credits: Social Media

फिर चर्चा में आया लैला खान मर्डर केस

13 साल पुराना लैला खान मर्डर केस एक बार फिर चर्चा में आ गया है। इसकी वजह इस मामले में मुख्य आरोपी परवेज़ टाक सजा-ए-मौत का ऐलान है।

Image credits: Social Media

लैला खान और पांच फैमिली मेम्बर्स का हुआ था मर्डर

फ़रवरी 2011 में लैला खान और उनके पांच फैमिली मेम्बर्स की हत्या उनके सौतेले पिता परवेज़ टाक ने की थी। मरने वालों में लैला की मां सेलिना और उनके चार भाई-बहन शामिल थे।

Image credits: Social Media

फार्महाउस से मिले थे लैला खान और उनकी फैमिली के नरकंकाल

जम्मू-कश्मीर ने जब क्रिमिनल रिकॉर्ड के चलते परवेज़ टाक को अरेस्ट किया तो उसने लैला और उनकी फैमिली की हत्या की बात कबूली। महाराष्ट्र के इगतपुरी के एक फार्महाउस उनके नरकंकाल मिले थे।

Image credits: Social Media

कौन थीं लैला खान

लैला खान ने हिंदी और कन्नड़ फिल्मों में काम किया था। लैला ने 2002 में कन्नड़ फिल्म 'मेकअप' से फिल्मों में एंट्री ली थी। इसके लिए उन्हें लैला पटेल नाम से क्रेडिट दिया गया था।

Image credits: Social Media

2008 में हिंदी फिल्म में नज़र आईं लैला खान

लैला खान को 2008 में हिंदी फिल्म 'वफ़ा : अ डेडली लव स्टोरी' में देखा गया। इस फिल्म में वे 36 साल बड़े राजेश खन्ना के साथ रोमांस करती नज़र आई थीं।

Image credits: Social Media

जनवरी 2011 में लापता हो गई थीं लैला खान

30 जनवरी 2011 की रात लैला खान, मां सेलिना, बड़ी बहन हशमीना, जुड़वां भाई-बहन इमरान और जारा और कजिन रेशमा के साथ इगतपुरी के लिए निकलीं और फिर लापता हो गईं।

Image credits: Social Media

जुलाई 2012 में हुआ था लैला खान की हत्या का खुलासा

जुलाई 2012 में लैला खान के सौतेले पिता परवेज़ टाक ने पुलिस कस्टडी में खुलासा किया था कि उसने फ़रवरी 2011 में लैला और उसके पांच फैमिली मेम्बर्स को मार डाला था।

Image credits: Social Media

लैला खान की मां ने की थीं तीन शादियां

लैला खान की मां सेलिना ने तीन शादियां की थीं और लैला उनके पहले पति से थीं। सेलिना के पहले पति नादिर शाह पटेल, दूसरे पति आसिफ शेख और तीसरे पति परवेज़ टाक थे।

Image credits: Social Media

बॉलीवुड में दूसरी फिल्म भी नहीं कर पाई थीं लैला खान

लैला खान 'वफ़ा' के बाद दूसरी बॉलीवुड फिल्म 'जिन्नात' नाम से कर रही थीं। लेकिन वे इसके शुरू होने से पहले ही गायब हो गई थीं। यह फिल्म डायरेक्टर राकेश सावंत बना रहे थे।

Image credits: Social Media