Hindi

Hardik Pandya ने दूसरी बार की थी Natasa से शादी, क्या अनलकी बना Island

Hindi

हार्दिक-नताशा के रिश्ते में आई खटास

हार्दिक पांड्या का उनकी पत्नी नताशा स्टेनकोविक ( Hardik Pandya, Natasa Stankovic) के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है।

Image credits: Instagram
Hindi

नताशा ने हटाया पांड्या सरनेम

हार्दिक पांड्या ( Hardik Pandya ) की वाइफ नताशा स्टेनकोविक ( Natasa Stankovic) ने सोशल मीडिया अकाउंट से पांड्या सरनेम हटा दिया है।

Image credits: our own
Hindi

नताशा ने हार्दिक के साथ अपनी तमाम तस्वीरें भी इंस्टा से हटा दी हैं।

Image credits: our own
Hindi

हार्दिक पांड्या को स्टेडियम में किया गया ट्रोल

हार्दिक पांड्या की लाइफ में बीता एक साल बेहद उथल पुथल वाला रहा है। इस आईपीएल उनकी रोहित शर्मा के फैंस ने खूब भद्द पीटी थी।

Image credits: Hardik Pandya instagram
Hindi

हार्दिक- नताशा ने की थी रिमैरिज

हार्दिक पांड्या ने बीते वेलेंटाइन डे पर नताशा स्टेनकोविक के साथ बेहद आलीशान अंदाज़ में re-marry की थी।

Image credits: Hardik Pandya instagram
Hindi

हार्दिक ने शेयर की थी रॉयल वेडिंग की पिक्स

पांड्या ने सोशल मीडिया पर बेहद लग्जीरियस  और रॉयल वेडिंग की तस्वीरें शेयर करते हुए खुद को बेहद लकी बताया था ।

Image credits: Hardik Pandya instagram
Hindi

हार्दिक ने यूनिक स्टाइल में मनाया था वैलेंटाइन डे

हार्दिक ने अपनी पोस्ट पर कैप्शन दिया था, ”तीन साल में दूसरी बार लविंग आईलैंड पर खास अंदाज़ में वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट किया।

Image credits: Hardik Pandya instagram
Hindi

हार्दिक पांड्या की ने तीन साल में की थी रिमैरिज

हार्दिक पांड्या ने भले ही रिमैरिज वाले द्वीप का लकी बताया हो, लेकिन मौजूदा हालातों में तो वो उनके लिए अनलकी ही लग रहा है। 

Image credits: Hardik Pandya instagram
Hindi

हार्दिक- नताशा का एक बेटा भी है, जिसका नाम अगस्तया है।

Image credits: Hardik Pandya instagram

कुछ इस अंदाज में निकली आभा पॉल, फैंस ने निकाली दिल की बात

2 साल, 6 फ़िल्में, कमाई 3100 CR से ज्यादा, कौन है इंडिया का नया 'किंग'?

कैसे 835 करोड़ की RAMAYAN का रावण बनेंगे सुपरस्टार यश? यह है पूरा प्लान

MMS लीक होने पर तमतमाई Akshara Singh, अब नहाते हुए वायरल हुई PICS