Hindi

क्या है The Shamelessकी स्टोरी,जिसके लिए Anasuya Sengupta को मिलाAward

Hindi

Anasuya Sengupta को कान्स में किया गया सम्मानित

77वें कांस फिल्म फेस्टिवल ( 77th Cannes Film Festival ) में अनसुइया सेनगुप्ता ( Anasuya Sengupta ) ने बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड दिया गया है ।

Image credits: Anasuya Sengupta/instagram
Hindi

अनसुइया सेनगुप्ता ने रचा इतिहास

अनसुइया सेनगुप्ता पहली इंडियन एक्ट्रेस हैं जिन्हें कान्स में बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड दिया गया है।

Image credits: Anasuya Sengupta/instagram
Hindi

अनसुइया सेनगुप्ता की ज़बरदस्त एक्टिंग

कोलकाता निवासी अनसुइया सेनगुप्ता को ‘द शेमलेस’ ( The Shameless ) में उनकी एक्टिंग के लिए ये अवार्ड दिया गया है।

Image credits: facebook
Hindi

GAY कम्यूनिटी को समर्पित किया सम्मान

अनसुइया ने कान्स में बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड समलैंगिक ( गे) कम्मुनिटी को डेडीकेड किया है। उन्होंने कहा कि ये लोग बराबरी के हक़दार हैं। इन सभी लोगों को लड़ाई नहीं लड़नी चाहिए ।

Image credits: facebook
Hindi

दो सेक्स वर्कर्स की स्टोरी

‘द शेमलेस’ दो सेक्स वर्कर्स की कहानी है। जिसमें से एक के हाथों पुलिस वाले की हत्या हो जाती है। अनुसुइया के अलावा ओमारा शेट्‌टी लीड रोल में हैं।

Image credits: facebook
Hindi

कान्स में दोनों एक्ट्रेस ने डायरेक्टर के साथ दिए पोज

‘द शेमलेस’ का डायरेक्शन बुल्गारिया के फिल्ममेकर कॉन्स्टेंटिन बोजानोव ने किया है।

Image credits: facebook

कौन हैं अनुसुइया सेनगुप्ता, जिन्होंने Cannes में बना डाला बड़ा रिकॉर्ड

देश के 10 सबसे महंगे डायरेक्टर में 7 साउथ के, करन जौहर लिस्ट से बाहर

कौन थीं लैला खान, जिनका मां और 4 भाई-बहनों संग हुआ था बेरहमी से मर्डर

Hardik Pandya ने दूसरी बार की थी Natasa से शादी, क्या अनलकी बना Island