क्या है The Shamelessकी स्टोरी,जिसके लिए Anasuya Sengupta को मिलाAward
Entertainment news May 25 2024
Author: Rupesh Sahu Image Credits:facebook
Hindi
Anasuya Sengupta को कान्स में किया गया सम्मानित
77वें कांस फिल्म फेस्टिवल ( 77th Cannes Film Festival ) में अनसुइया सेनगुप्ता ( Anasuya Sengupta ) ने बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड दिया गया है ।
Image credits: Anasuya Sengupta/instagram
Hindi
अनसुइया सेनगुप्ता ने रचा इतिहास
अनसुइया सेनगुप्ता पहली इंडियन एक्ट्रेस हैं जिन्हें कान्स में बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड दिया गया है।
Image credits: Anasuya Sengupta/instagram
Hindi
अनसुइया सेनगुप्ता की ज़बरदस्त एक्टिंग
कोलकाता निवासी अनसुइया सेनगुप्ता को ‘द शेमलेस’ ( The Shameless ) में उनकी एक्टिंग के लिए ये अवार्ड दिया गया है।
Image credits: facebook
Hindi
GAY कम्यूनिटी को समर्पित किया सम्मान
अनसुइया ने कान्स में बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड समलैंगिक ( गे) कम्मुनिटी को डेडीकेड किया है। उन्होंने कहा कि ये लोग बराबरी के हक़दार हैं। इन सभी लोगों को लड़ाई नहीं लड़नी चाहिए ।
Image credits: facebook
Hindi
दो सेक्स वर्कर्स की स्टोरी
‘द शेमलेस’ दो सेक्स वर्कर्स की कहानी है। जिसमें से एक के हाथों पुलिस वाले की हत्या हो जाती है। अनुसुइया के अलावा ओमारा शेट्टी लीड रोल में हैं।
Image credits: facebook
Hindi
कान्स में दोनों एक्ट्रेस ने डायरेक्टर के साथ दिए पोज
‘द शेमलेस’ का डायरेक्शन बुल्गारिया के फिल्ममेकर कॉन्स्टेंटिन बोजानोव ने किया है।