मुंबई इंडियंस का बड़ा फैसला: क्या हार्दिक पंड्या पर दांव खेलेंगे रोहित?

आईपीएल 2025 की नीलामी से पहले मुंबई इंडियंस के सामने बड़ा सवाल - क्या हार्दिक पंड्या को 18 करोड़ में रिटेन करेंगे? जानें, क्या कहते हैं टॉम मूडी.

rohan salodkar | Published : Oct 4, 2024 6:44 AM IST

IPL 2025 - Hardik Pandya : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 17 संस्करणों को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है. अब आईपीएल के 18वें संस्करण (आईपीएल 2025) की तैयारी कर रहा है. इससे पहले खिलाड़ियों के लिए आईपीएल मेगा नीलामी होने वाली है. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 की नीलामी एक बड़ा इवेंट होगा, इसकी घोषणा बीसीसीआई पहले ही कर चुका है. सभी 10 टीमें नीलामी, खिलाड़ियों के लिए अपनी रणनीति बनाने में जुट गई हैं.

हाल ही में बीसीसीआई ने आईपीएल फ्रेंचाइजी के साथ बैठक कर खिलाड़ियों के रिटेंशन से जुड़े फैसले की घोषणा की. आईपीएल के नए रिटेंशन नियमों के अनुसार.. हर टीम अपने मौजूदा टीम के छह खिलाड़ियों को नीलामी में जाने से रोक सकती है. यह खिलाड़ी को रोककर या राइट टू मैच (आरटीएम) विकल्प का उपयोग करके किया जा सकता है. रिटेंशन /आरटीएम में अधिकतम सीमा पांच कैप्ड प्लेयर हो सकती है, जबकि दो अनकैप्ड प्लेयर को टीम के साथ रखा जा सकता है.

Latest Videos

क्या 18 करोड़ में हार्दिक पंड्या को मुंबई टीम अपने पास रखेगी? 

आईपीएल 2025 से पहले मुंबई इंडियंस को अहम फैसले लेने होंगे. माना जा रहा है कि पिछले सीजन में हुई गलतियों को दोहराने से बचना होगा. पांच बार की आईपीएल चैंपियन मुंबई इंडियंस आईपीएल 2024 में आखिरी पायदान पर रही. रोहित शर्मा को हटाकर हार्दिक पंड्या को मुंबई की कप्तानी सौंपने पर भी काफी आलोचना हुई. टीम का प्रदर्शन भी काफी खराब रहा.

रिटेंशन की बात करें तो मुंबई इंडियंस टीम की लिस्ट में रोहित शर्मा, हार्दिक पंड्या, सूर्यकुमार यादव, जसप्रीत बुमराह, ईशान किशन, तिलक वर्मा जैसे सितारे हैं. ऐसे में आईपीएल 2025 सीजन के लिए वह किसे अपने पास रखेगी यह  देखना दिलचस्प होगा. आईपीएल के नए रिटेंशन रूल्स के अनुसार.. कुल छह खिलाड़ियों को टीम के साथ रखा जा सकता है. हालांकि, पहले दो खिलाड़ियों को 18-18 करोड़ रुपये देने होंगे. इसके बाद दो को 14-14 करोड़ और एक प्लेयर को 11 करोड़ रुपये में रिटेन किया जा सकेगा. 

ऐसे में रोहित शर्मा मुंबई की पहली प्राथमिकता हो सकते हैं. इसके बाद हार्दिक पंड्या का नंबर आता है. हालांकि, क्या मुंबई इंडियंस हार्दिक पंड्या के लिए 18 करोड़ रुपये खर्च करेगी? यह क्रिकेट गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है. इसी मुद्दे को टॉम मूडी ने उठाया. आईपीएल विजेता पूर्व कोच टॉम मूडी ने पंड्या को सबसे ज्यादा 18 करोड़ रुपये में रिटेन करने की उनकी योग्यता पर सवाल उठाए हैं. ईएसपीएन क्रिकइंफो से बात करते हुए उन्होंने कहा, "अगर आप 18 करोड़ रुपये के खिलाड़ी की तलाश में हैं, तो वह एक वास्तविक मैच-विजेता होना चाहिए. ऐसा उसे नियमित रूप से करना चाहिए. लेकिन, पिछले आईपीएल सीजन में पंड्या को फिटनेस और फॉर्म दोनों में चुनौतियों का सामना करना पड़ा."

क्या मुंबई इंडियंस इन चार खिलाड़ियों को रिटेन करेगी? 

मूडी ने मुंबई इंडियंस को अपनी प्लेयर रिटेंशन रणनीति पर फिर से विचार करने की सलाह दी. खासकर ईशान किशन और जोफ्रा आर्चर को रिटेन करना महंगा सौदा बताया. उन्होंने कहा कि इस पहलू को ध्यान में रखते हुए प्लेयर रिटेंशन रणनीति पर फिर से विचार करना चाहिए. साथ ही, आरटीएम कार्ड का इस्तेमाल करने से पहले मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा से उनकी भविष्य की योजनाओं पर चर्चा करनी चाहिए. मूडी ने यह भी कहा कि प्लेयर रिटेंशन के लिए हार्दिक पंड्या, जसप्रीत बुमराह, सूर्य कुमार यादव, तिलक वर्मा जैसे चार अच्छे खिलाड़ी हैं.

कैसा रहा है हार्दिक पंड्या का आईपीएल करियर? कैसे हैं उनके आईपीएल आंकड़े? 

ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या के आईपीएल करियर के आंकड़ों पर नजर डालें तो 2024 के आईपीएल सीजन में पंड्या ने 14 मैच खेले. 18 की औसत से 216 रन बनाए.  इस सीजन में पंड्या का स्ट्राइक रेट 143.05 का रहा. उनका सर्वाधिक स्कोर 46 रन रहा. गेंदबाजी की बात करें तो 35.18 की औसत से 11 विकेट लिए. इकोनॉमी रेट 10.75 रहा, पंड्या के सर्वश्रेष्ठ आंकड़े 3/31 विकेट रहे. आईपीएल के ओवरऑल करियर में हार्दिक पंड्या ने 137 मैचों में 28.69 की औसत और 145.62 के स्ट्राइक रेट से 2,525 रन बनाए हैं. आईपीएल में हार्दिक पंड्या का सर्वाधिक स्कोर 91 रन है. गेंदबाजी में 33.59 की औसत से 64 विकेट लिए हैं.

आईपीएल में हार्दिक पंड्या ने गुजरात टाइटंस को चैंपियन बनाया. मुंबई इंडियंस के लिए भी ऑलराउंडर के तौर पर शानदार प्रदर्शन किया. पंड्या ने 2024 में मुंबई टीम में वापसी करने से पहले दो सीजन (2022,2023) में गुजरात टाइटंस की कप्तानी की थी. पहले सीजन में चैंपियन बनाया. उसके बाद सीजन में फाइनल में लेकर गए. गुजरात के लिए पंड्या ने 31 मैचों में 37.86 की औसत और 133.49 के स्ट्राइक रेट से 833 रन बनाए. गेंदबाजी में 40.90 की औसत और 8.10 की इकोनॉमी रेट से 11 विकेट लिए. मुंबई इंडियंस के लिए हार्दिक पंड्या ने 106 मैचों में 25.63 की औसत और 152.43 के स्ट्राइक रेट से 1,692 रन बनाए हैं. साथ ही 9.40 की इकोनॉमी रेट से 53 विकेट लिए हैं. हालांकि, हार्दिक पंड्या की कप्तानी में आईपीएल 2024 में मुंबई का प्रदर्शन बेहद खराब रहा और टीम अंक तालिका में आखिरी पायदान पर रही. पंड्या भी व्यक्तिगत तौर पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए. ऐसे में आगामी आईपीएल 2025 से पहले मुंबई इंडियंस क्या फैसला लेती है यह देखना दिलचस्प होगा.

Share this article
click me!

Latest Videos

ईरान युद्ध में उतरा तो दुनिया में मचेगा हाहाकार! आ जाएगा Oil और Gas का संकट
'घंटा-शंख से परेशानी है तो कान बंद कर लो', Yogi ने किसे बताया चंड-मुंड और महिषासुर
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी का हरियाणा के महेंद्रगढ़ में जनता को संबोधन।
Hezbollah में जो लेने वाला था नसरल्ला की गद्दी, Israel ने उसे भी ठोका
56 साल बाद घर आई जवान की डेडबॉडी, इंतजार करते मर गए माता-पिता, पत्नी-बेटा