इस क्रिकेटर ने कर दिया कमाल, झटक लिए पूरे 10 विकेट

रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट में हरियाणा के अंशुल काम्बोज ने एक पारी में सभी दस विकेट लेकर एक दुर्लभ उपलब्धि हासिल की है। इस रिपोर्ट में पूरी जानकारी पढ़ें।

लाहली (हरियाणा): हरियाणा के युवा तेज गेंदबाज अंशुल काम्बोज ने रणजी क्रिकेट में एक खास उपलब्धि हासिल की है। केरल के खिलाफ मैच में एक पारी के सभी 10 विकेट अंशुल ने झटके, जिससे वे टूर्नामेंट के इतिहास में यह कारनामा करने वाले तीसरे गेंदबाज बन गए हैं।

पहले दिन 8 विकेट लेने वाले 23 वर्षीय अंशुल ने शुक्रवार को बाकी दोनों विकेट भी अपने नाम कर लिए। उन्होंने 30.1 ओवर में 49 रन दिए। इससे पहले 1956 में बंगाल के प्रेमांशु चटर्जी ने असम के खिलाफ और 1985 में राजस्थान के प्रदीप सुंदरम ने विदर्भ के खिलाफ एक पारी के सभी 10 विकेट लिए थे।

Latest Videos

अंशुल प्रथम श्रेणी क्रिकेट में यह उपलब्धि हासिल करने वाले भारत के छठे गेंदबाज हैं। दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले, सुभाष गुप्ते और देबाशीष मोहंती भी एक पारी में 10 विकेट ले चुके हैं। कुंबले ने 1999 में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट में, बॉम्बे टीम के सुभाष ने 1954-55 में पाकिस्तान सर्विसेज और बहावलपुर जीआई के खिलाफ 3 दिन के मैच में 10 विकेट लिए थे। देबाशीष ने 2000-01 में दलीप ट्रॉफी में दक्षिण क्षेत्र के खिलाफ पूर्व क्षेत्र की ओर से 10 विकेट चटकाए थे।

रणजी ट्रॉफी: कर्नाटक के खिलाफ उत्तर प्रदेश का संघर्ष

लखनऊ: कर्नाटक के खिलाफ रणजी ट्रॉफी 'सी' ग्रुप के मैच में उत्तर प्रदेश ने कड़ा संघर्ष किया। पहली पारी में 186 रन से पिछड़ने के बाद, उत्तर प्रदेश ने दूसरी पारी में तीसरे दिन के अंत तक 5 विकेट के नुकसान पर 325 रन बनाकर 139 रन की बढ़त बना ली है।

दूसरे दिन के अंत तक 1 विकेट के नुकसान पर 78 रन बनाने वाले उत्तर प्रदेश ने शुक्रवार को शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। दूसरे विकेट के लिए आर्यन जुयाल और माधव कौशिक ने 246 रन (493 गेंद) की साझेदारी की। दोनों ने शानदार शतक जड़कर टीम को मजबूत स्थिति में पहुँचाया। कप्तान आर्यन 109 रन पर आउट हुए, जबकि माधव 134 रन बनाकर पवेलियन लौटे। समीर रिजवी ने 30 रन का योगदान दिया।

254 रन पर एक विकेट गंवाने वाली टीम माधव के आउट होने के बाद लड़खड़ा गई। टीम ने 66 रन के अंतराल में 4 विकेट गंवा दिए। फिलहाल आदित्य शर्मा (नाबाद 24) और कृतज्ञ सिंह (नाबाद 5) चौथे दिन के लिए क्रीज पर डटे हैं। मोहसिन खान, श्रेयस गोपाल ने 2-2 विकेट लिए।

शनिवार को मैच का आखिरी दिन है, और कर्नाटक की टीम विपक्षी टीम के आखिरी 5 विकेट जल्दी गिराकर आसान लक्ष्य हासिल करने और जीत दर्ज करने की उम्मीद कर रही है।

स्कोर: उ.प्र. 89 और 325/5 (तीसरे दिन के अंत तक) (माधव 134, आर्यन 109, मोहसिन 2-70, श्रेयस 2-83), कर्नाटक 275/10

Share this article
click me!

Latest Videos

Astro Tips: धन लाभ के लिए घर में रोज कहां लगाएं 1 दीपक?
बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग