अब इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ेगी मोहम्मद शमी की बेटी, एक्स वाइफ हसीन ने मारा जोरदार ताना

Published : Aug 11, 2025, 03:06 PM IST
Hasin-Jahan-Cryptic-Instagram-Post

सार

Mohammed Shami Hasin Jahan Controversy: भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की एक्स वाइफ हसीन जहां उन पर हमला बोलने का एक मौका नहीं छोड़ रही है, अब उन्होंने अपनी बेटी के जरिए शमी पर आग उगली है।

Hasin Jahan Cryptic Instagram Post: भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी से चार लाख रुपए हर महीने एल्यूमिनी मिलने के बाद हसीन जहां ने अपनी बेटी का एडमिशन एक बड़े इंटरनेशनल स्कूल में करवा दिया है। सोशल मीडिया पर अपनी बेटी की तस्वीर शेयर करते हुए हसीन जहां ने एक लंबा पोस्ट लिखा और शमी पर एक बार फिर हमला बोला है। बता दें कि हाल ही में कोलकाता हाई कोर्ट ने मोहम्मद शमी को हसीन जहां और उनकी बेटी के भरण-पोषण के लिए चार लाख रुपये प्रतिमाह देने का आदेश दिया था, जिसके बाद से हसीन जहां सोशल मीडिया पर आए दिन क्रिप्टिक पोस्ट शेयर कर रही हैं।

 

 

मोहम्मद शमी पर हसीन ने फिर बोला हमला (Hasin Jahan Instagram update)

इंस्टाग्राम पर हसीन जहां ने अपनी बेटी आयरा जहां की एक फोटो शेयर की, जिसमें वह स्कूल यूनिफॉर्म पहनी नजर आ रही हैं। इस फोटो को पोस्ट करते हुए उन्होंने कैप्शन लिखा कि 'अल्लाह ताला के करम पर आज मैं बहुत खुश में हूं। दुश्मनों ने चाहा था कि मेरी बेटी को स्कूल में दाखिला नहीं मिले, लेकिन अल्लाह ने सब का मुंह काला कर दिया और मेरी बेटी का एक अच्छे इंटरनेशनल स्कूल में एडमिशन हो गया है। शुक्र अल्हम्दुलिल्लाह।' इतना ही नहीं हसीन जहां ने पोस्ट में शमी को लेकर आग उगला और कहा 'बेटी के पिता बहुत कोशिश कर रहे थे कि मेरी बेटी की स्कूली शिक्षा अच्छे स्कूल में ना हो, लेकिन पिता खुदा नहीं है। जिस बेटी का पिता अरबपति हो, पिता सिर्फ औरत बाजी के कारण बेटी की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहा था और दूसरी औरतों के बच्चों को बड़े-बड़े स्कूल में पढ़ा रहा है। लड़कियों को बिजनेस क्लास फ्लाइट में घुमा रहा है। लेकिन, बेटी की पढ़ाई के लिए पैसे नहीं निकल रहे थे। अल्लाह का शुक्र है कि देश में कानून है वरना पता नहीं हमारे साथ क्या होता।' सोशल मीडिया पर हसीन जहां का ये पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है और यूजर्स भी इस पर कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि शमी अपनी बेटी से बहुत प्यार करते हैं आप क्या बात कर रही हो।

और पढे़ं- क्रिकेट के अलावा जानें कहां-कहां से पैसा कूटते हैं मोहम्मद शमी?

मां हसीन जहां की तरह बेटी भी है सोशल मीडिया स्टार, देखें आयरा जहां के वायरल 5 इंस्टा रील

 

 

बेटी के बर्थडे पर शमी ने किया था पोस्ट (Mohammed Shami social media post)

इससे पहले मोहम्मद शमी ने अपनी बेटी आयरा के बर्थडे पर 17 जुलाई को इमोशनल पोस्ट शेयर करते हुए उसकी ढेर सारी तस्वीरें शेयर की थी और उनकी अच्छी सेहत, तरक्की और खुशी की कामना भी की थी। बता दें कि साल 2018 से मोहम्मद शमी और हसीन जहां अलग रह रहे हैं। हसीन ने उन पर घरेलू हिंसा, मैच फिक्सिंग और अन्य कई गंभीर आरोप लगाए थे। आयरा अपनी मां के साथ कोलकाता में रहती हैं। दोनों के बीच लंबे समय से कानूनी लड़ाई चल रही है। आखिरकार कोलकाता हाई कोर्ट ने शमी को हसीन जहां और उनकी बेटी को ₹400000 गुजारा भत्ता देने का आदेश दिया।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

IND vs SA 3rd ODI: रोहित शर्मा नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने से 1 कदम दूर, पीछे हो जाएंगे सचिन तेंदुलकर
IND vs SA 3rd ODI Pitch Report: वाइजैग में बल्ले का दिखेरा शोर या गेंदबाज ढाएंगे कहर?