हसीन जहां का तंज: इज्जत और जन्नत देने वाला सिर्फ अल्लाह, शमी केस में कोर्ट के फैसले के बाद वायरल पोस्ट

Published : Jul 03, 2025, 10:52 AM ISTUpdated : Jul 03, 2025, 10:57 AM IST
Hasin-Jahan-viral-post

सार

Hasin Jahan Instagram viral post: मोहम्मद शमी को कोर्ट ने हसीन जहां और बेटी को ₹4 लाख मासिक गुजारा भत्ता देने का आदेश दिया। हसीन ने सोशल मीडिया पर भावुक पोस्ट शेयर किया और अपने वकील का शुक्रिया अदा किया।

Hasin Jahan viral post: भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। मंगलवार को कोलकाता हाई कोर्ट ने मोहम्मद शमी को उनकी पत्नी हसीन जहां और बेटी के लिए गुजारा भत्ता के रूप में चार लाख रुपए हर महीने देने का आदेश दिया। इससे पहले शमी उनको 1.3 लाख रुपए हर महीने देते थे। इसके बाद हसीन जहां ने इसे अपनी बड़ी जीत बताया और सोशल मीडिया पर एक लंबा चौड़ा पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने उर्दू और हिंदी में लिखा है इज्जत और जिल्लत देने वाला सिर्फ अल्लाह है। सोशल मीडिया पर उनका यह पोस्ट इसी से वायरल हो रहा है। आइए आपको बताते हैं हसीन जहां ने अपने वायरल पोस्ट में क्या कुछ लिखा...

हसीन जहां का वायरल पोस्ट (Hasin Jahan emotional post)

हसीन जहां ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने उर्दू और हिंदी में लिखा इज्जत और जिल्लत देने वाला अल्लाह है। साथ ही इसके कैप्शन में उन्होंने अपनी आप बीती बताई और अपने वकील की तारीफ की। उन्होंने लिखा- 2018 से 2025 तक का यह सफर बहुत दुखदाई रहा है, लेकिन सौभाग्य से मेरी सभी प्रार्थनाएं स्वीकार हो गई हैं। जब मेरी मुलाकात कोलकाता हाई कोर्ट के वकील इम्तियाज अहमद से हुई, वह एक अच्छे अधिवक्ता होने के साथ एक अच्छे इंसान भी हैं। जिनका दिल शेर जैसा बड़ा है। शुरुआत में मैंने उनसे मोहम्मद शमी के परिचित व्यक्ति के बारे में चर्चा की, जिसने मेरे और मेरी बेटी के खिलाफ सूरी पुलिस स्टेशन में धारा 341/323/307/406/34/504/120 बी के तहत 17-5-2021 FIR दर्ज की थी।

हसीन जहां ने आगे लिखा कि यह एक महत्वपूर्ण पल था, जब इम्तियाज भाई ने मेरा मामला लिया और धारा 482 सीआरपीसी के तहत एक आवेदन माननीय न्यायालय के सामने पेश किया और कार्यवाही को रद्द करने की मांग की। 8 अक्टूबर 2024 को एक आदेश और निर्णय से पूरी कार्रवाई को रद्द कर दिया गया। हमारे ऊपर लगाए गए आरोप झूठे और मनगढ़ंत साबित हुए। इससे मुझे आत्मविश्वास मिला और एहसास हुआ कि अल्लाह ने मेरे मामलों में मेरा बचाव करने के लिए सही व्यक्ति इम्तियाज अहमद को चुना हैं। इम्तियाज भाई मुझे मामले की शुरुआत में ही मिले और मेरी राय थी कि वह बहुत मेहनती और अपने पेशे के प्रति समर्पित हैं।

 

 

हसीन ने आगे लिखा अल्हम्दुलिल्लाह, बाद में जैसे-जैसे दिन बीते गए मुझे एहसास हुआ कि इम्तियाज एक गोल्डन हार्ट वाले फरिश्ते हैं। उन्होंने मेरे भरण पोषण और गुजारा भत्ता दिलवाने के मामले को स्वीकार कर लिया और माननीय न्यायालय में बहस की। अब मुझे हाई कोर्ट का सपोर्ट मिला और इम्तियाज भाई का आशीर्वाद। इम्तियाज भाई के प्रति आभार व्यक्त करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं है। मैं उनके अच्छे स्वास्थ्य और प्रसिद्धि के लिए कामना करूंगी सत्यमेव जयते।

शमी के खिलाफ हसीन जहां ने उगला जहर (Mohammed Shami court verdict)

इससे पहले मंगलवार को भी हसीन जहां ने एक इंटरव्यू दिया था। जिसमें उन्होंने बताया था कि शादी के पहले वह मॉडलिंग करती थी, लेकिन शमी ने उन्हें ग्रहणी बनने पर मजबूर किया। अब उनके पास खुद की कमाई का कोई सोर्स नहीं है, इसलिए उन्होंने भरण पोषण की सारी जिम्मेदारी शमी को उठाने को कहा, जब उन्होंने इससे इनकार किया तो उन्होंने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। हसीन जहां ने कहा कि भगवान का शुक्र है, हमारे देश में एक कानून है जो लोगों को अपनी जिम्मेदारी उठाने का आदेश देता है। बता दें कि हसीन जहां साल 2018 से अपने पति से अलग रह रही हैं। कोर्ट के पिछले आदेश में उन्हें 1.3 लाख रुपए प्रति माह देने का फैसला सुनाया गया था, लेकिन अब इस राशि को बढ़ाकर ₹400000 कर दिया। जिसमें हसीन जहां को 1.5 लाख और उनकी बेटी को 2.5 लाख रुपए मासिक भुगतान किया जाएगा।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

IND vs SA 3rd ODI: रोहित शर्मा नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने से 1 कदम दूर, पीछे हो जाएंगे सचिन तेंदुलकर
IND vs SA 3rd ODI Pitch Report: वाइजैग में बल्ले का दिखेरा शोर या गेंदबाज ढाएंगे कहर?