
Hasin Jahan I love you Janu video: भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी और हसीन जहां के बीच अनबन कम होने का नाम नहीं ले रही, कोलकाता हाई कोर्ट के चार लाख रुपए हर महीने गुजारा भत्ता आदेश देने के बाद हसीन जहां ने सोशल मीडिया पर आग उगली थी, लेकिन अब उनकी एक लेटेस्ट पोस्ट में वह आई लव यू जानू पोस्ट कर रही हैं। सोशल मीडिया पर हसीन के इस पोस्ट ने सनसनी मचा दी और फैंस तो यह भी कह रहे हैं कि इस पोस्ट को देखने के बाद शमी आपके पास दौड़े दौड़े चले आएंगे। आइए आपको बताते हैं हसीन जहां का यह वायरल पोस्ट...
हसीन जहां का I Love You Janu वीडियो
इंस्टाग्राम पर हसीन जहां ने अपने एक वीडियो से सनसनी मचा दी हैं। इस वीडियो में हसीन जहां कुमार सानू और अलका याग्निक का फेमस गाना प्यार में होता है क्या पर रील बनाती हुई नजर आ रही हैं। इस वीडियो को पोस्ट करके उन्होंने लंबा चौड़ा कैप्शन लिखा- मैं तुमसे प्यार करती हूं जानू... मिलेगी कहीं मेरे जैसी बीवी? जो इतनी शिद्दत से रिश्ता निभाएं? चिंता मत करो मेरे प्यार, मरते दम तक हम एक रिश्ता निभाएंगे इंशाल्लाह। बस आपको फैसला करना है कि वह मजबूत रिश्ता कैसा होगा?
हसीन जहां ने अपने इस वायरल पोस्ट में लिखा 7 साल से हम लोग कानूनी लड़ाई में शामिल है। क्या फायदा हुआ, आपको चरित्रहीन, लालची, मतलबी होने के कारण अपना खुद का परिवार बर्बाद कर दिया। कितने अपराधी आपने खरीदे हमें मराने के लिए,बदनाम करने के लिए झूठ बोला, परेशान करने के लिए हर जगह से झूठ बोला, कुछ हासिल हुआ आपको? कितना अच्छा होता गुनाह से बच जाते और हम एक इज्जत की जिंदगी जी सकते। देखो अल्लाह ने मुझे कितनी हिम्मत दी, बर्दाश्त और सब्र दिया, मैं अभी भी हक की लड़ाई में खड़ी हुई हूं।
आप पूरी दुनिया के अपराधियों का साथ ले लो फिर भी मेरा कुछ बड़ा नहीं कर पाओगे, क्योंकि मेरे साथ सबसे बड़ी शक्ति अल्लाह की है। शुक्र अल्हम्दुलिल्लाह... इतना ही नहीं इस पोस्ट में हसीन जहां ने मोहम्मद शमी को टारगेट करते हुए यह भी कहा कि जिस दिन आपका वक्त बुरा शुरू होगा, यही लोग आपका जीना हराम कर देंगे, इंशाल्लाह यकीन रखें। सोशल मीडिया पर हसीन जहां का यह पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है और हजारों लोग इसे लाइक कर चुके हैं। यूजर्स कमेंट कर रहे हैं 4 लाख की चमक, तो कोई कह रहा है कि एक दूसरे से माफी मांगो और नई जिंदगी शुरू करो।
हसीन जहां मोहम्मद शमी के बीच तकरार
बता दें कि भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी और हसीन जहां ने साल 2014 में शादी की थी, 2015 में उन्होंने एक बेटी का जन्म दिया। लेकिन 2018 में हसीन जहां ने उन पर कई गंभीर आरोप लगाए, तब से लेकर आज तक दोनों एक दूसरे से अलग रह रहे हैं और 7 सालों से कानूनी लड़ाई भी लड़ रहे हैं, जिसका फैसला हसीन जहां के पक्ष में आया और उन्हें गुजारा भत्ता के रूप में चार लाख रुपए हर महीने देने का फैसला कोलकाता हाई कोर्ट ने सुनाया।