IPL स्थगित होने पर पानी में गए BCCI के करोड़ों रुपए, जानें किस तरह हुआ नुकसान?

Published : May 11, 2025, 07:44 PM IST
IPL 2025

सार

IPL 2025: भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के कारण आईपीएल को स्थगित कर दिया गया था। अब इसकी दोबारा से शुरुआत भी होने जा रही है। एक हफ्ते के लिए बंद हुए इस फटाफट लीग ने बीसीसीआई को भारी नुकसान करवाया। 

BCCI loss after IPL 2025 suspended: ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध जैसे हालात के चलते आईपीएल 2025 को बीच में ही एक हफ्ते के लिए रोक दिया गया था। हालांकि, अब इसकी दोबारा से शुरुआत होने की खबर भी आ गई है। रिपोर्ट के अनुसार, 16 मई को फटाफट क्रिकेट की वापसी होने वाली है। इसका फाइनल 30 मई को खेला जाएगा। बीसीसीआई की तरफ से अभी तक इसका ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं आया है, लेकिन जल्द ही नए शेड्यूल का ऐलान हो सकता है। चलिए ये तो हम सभी जान गए, कि क्रिकेट का महाकुंभ फिर से चालू होगा। लेकिन, इस रुकावट ने बीसीसीआई को कितना नुकसान किया। इसके बारे में भी जानना जरूरी है। चलिए हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताते हैं।

IPL में कमाई का सबसे बड़ा जरिया स्टेडियम में फैंस का आना है। बीसीसीआई को टिकट से काफी ज्यादा कमाई होती है। मुकाबले के लिए जितनी ज्यादा संख्या में ग्राउंड भरेगा, उतना ही फायदा बोर्ड को होता है। लेकिन, 58वें मुकाबले से सबकुछ गड़बड़ हो गया। उसके बाद होने वाले जितने भी मैच के टिकट बुक हुए थे, सभी कैंसिल कर दिए गए। साथ ही, फैंस को उनका रिफंड भी दिया जाएगा। ऐसे में इसका सीधा असर बीसीसीआई के ऊपर होगा। इतना ही नहीं, मैच के दौरान होने वाले विज्ञापन और मीडिया गतिविधियों से आने वाला पैसा भी कम हो जाएगा।

कहां से होती है बीसीसीआई की IPL में कमाई?

इंडियन प्रीमियर लीग में BCCI को मीडिया राइट्स, विज्ञापन और ब्रांड प्रमोशन से काफी ज्यादा कमाई होती है। इस फटाफट क्रिकेट से बोर्ड पर पैसों की बरसात होती है। ऐसे में इन सभी का अचानक से बंद होना और कैंसिल करना घाटे का सौदा जैसा हो गया। हालांकि, बीसीसीआई ने कहा भी कि हमारे लिए क्रिकेट से पहले देश जरूरी है। लेकिन, नुकसान तो नुकसान ही होता है। चाहे वह पैसों का हो या फिर किसी चीज का।

दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड है BCCI

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड दुनिया का सबसे अमीर बोर्ड माना जाता है। इस मामले में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड एंड वेल्स से भी भारतीय क्रिकेट काफी ज्यादा आगे है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड तो बीसीसीआई के आसपास भी नहीं है। रिपोर्ट्स के अनुसार, बीसीसीआई की कुल संपत्ति 18,760 करोड़ रुपए के आसपास बताई जाती है। ऐसे में जितना पैसा भारत के पास है, उतना पाकिस्तान सपने में भी नहीं सोच सकता है।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

2025 में पाकिस्तान में सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 5 क्रिकेटर
AUS vs ENG: जो रूट ने ऑस्ट्रेलिया में जड़ा पहला टेस्ट शतक, हार्दिक के स्टाइल में सेलिब्रेट कर हुए VIRAL