ICC Champions Trophy Memes: ना जीता-ना होस्ट बना...सोशल मीडिया पर खींची जा रही पाकिस्तान की टांग

सार

Pakistan trolled on social media: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान ना तो जीत पाया, ना ही मेजबानी कर पाया! भारत के फाइनल में पहुँचने से दुबई में होगा फ़ाइनल, सोशल मीडिया पर पाकिस्तान की खिंचाई जोरों पर।

ICC Champions Trophy Funny Memes: 30 साल बाद पाकिस्तान को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी होस्ट करने का मौका मिला था, लेकिन इस चैंपियंस लीग में ना पाकिस्तान जीता ना उसे मेजबानी करने का मौका मिला। दरअसल, भारत ने इस लीग की शुरुआत में ही पाकिस्तान जाकर मैच खेलने से साफ मना कर दिया था। जिसके बाद भारत के सभी मैच दुबई शिफ्ट किए गए और अब आईसीसी चैंपियन ट्रॉफी का फाइनल मुकाबले भी पाकिस्तान में नहीं खेला जाएगा, क्योंकि भारत चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है। ऐसे में फाइनल मुकाबला दुबई में ही होगा, इसे लेकर सोशल मीडिया पर पाकिस्तान की खूब टांग खिंचाई (Cricket memes on Pakistan) जा रही है।

ना जीता पाकिस्तान-ना बना मेजबान (ICC Champions Trophy 2025 funny memes on Pakistan)

Latest Videos

ट्विटर पर Sumit Kadel नाम से बने पेज पर पाकिस्तान की होस्टिंग पर मजेदार मीम शेयर किया गया और लिखा- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पाकिस्तान, दुबई में मेजबान टीम पाकिस्तान भारत से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गया। पाकिस्तान में हुए तीन में मैच बारिश की भेंट चढ़ गए। एक सेमीफाइनल पाकिस्तान से बाहर खेला गया, अब फाइनल भी पाकिस्तान की जगह दुबई में होगा। पाकिस्तान के लिए बहुत बड़ी शर्मिंदगी और भारी फाइनेंशियल डैमेज, होस्ट होकर भी होस्ट नहीं।

 

 

 

 

इसी तरह से कई यूजर्स ने पाकिस्तान में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मैच (Pakistan hosting failure memes) न होने पर उसकी टांग खिंचाई की।

 

 

 

 

 

पाकिस्तान नहीं होस्ट कर पाया पहला सेमीफाइनल मैच (India vs Australia Match)

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का पहला सेमीफाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दुबई में खेला गया। जिसमें भारत ने चार विकेट से शानदार जीत दर्ज करके सीधे फाइनल में एंट्री कर ली है। अब पाकिस्तान में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच 4 मार्च को खेला जाने वाला है। ऐसे में जो भी टीम मैच जीतती है, वह सीधे दुबई की उड़ान भरेगी और वहां पर भारत के साथ फाइनल्स में 9 मार्च को भिड़ेगी। ऐसे में पाकिस्तान को ना सेमीफाइनल होस्ट करने का मौका मिला और ना ही फाइनल को वह होस्ट कर पाएगी। जिसके कारण पाकिस्तान को बहुत फाइनेंशियल नुकसान हुआ है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

Ram Navami पर दुल्हन की तरह सजी Ahodhya, यहां से क्या ले जाते हैं रामभक्त
गजब अंदाज में CM योगी ने किया कन्या पूजन, शानदार है VIDEO