
ICC Champions Trophy 2025: आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को हराकर ट्रॉफी अपने नाम कर लिया। भारत के खेल प्रेमियों को लंबे समय से इस पल का इंतजार था। आम आदमी से लेकर राजनेता और सेलिब्रिटी तक सभी ने भारत की जीत का जश्न मनाया।
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान का खेल प्रेम किसी से छिपा नहीं है। उन्होंने अपने घर में फाइनल मैच देखा। जैसे ही रविंद्र जडेजा ने चौका लगाकर भारत को जीत दिलाई शिवराज सिंह खुशी से ताली बजाने लगे। वह जीत गए... कहते हुए सोफे से उठे और हाथों को ऊपर उठाते हुए झूमने लगे। शिवराज कुछ देर तक खड़े होकर ताली बजाते रहे। इसके बाद उन्होंने परिवार के लोगों को टीम इंडिया की जीत की बधाई दी।
न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। भारत की स्पिन गेंदबाजी के चलते न्यूजीलैंड के विकट नियमित अंतराल पर गिरते रहे। टीम 251 रन बना सकी। विल यंग ने 15, रचिन रविन्द्र ने 37, केन विलियमसन ने 11, डेरिल मिशेल ने 63, टॉम लैथम ने 14, ग्लेन फिलिप्स ने 34, माइकल ब्रेसवेल ने 53 और मिशेल सैंटनर ने 8 रन बनाए। मोहम्मद शमी ने 1, वरुण चक्रवर्ती ने 2, कुलदीप यादव ने 2 और रवींद्र जडेजा ने 1 विकेट लिए।
फाइनल में जीत के लिए भारत को 252 रन बनाने की जरूरत थी। कप्तान रोहित शर्मा ने सबसे अधिक 76 रन बनाए। शुभमन गिल ने 31, विराट कोहली ने 1, श्रेयस अय्यर ने 48, अक्षर पटेल ने 29, केएल राहुल ने 34, हार्दिक पांड्या ने 18 और रविंद्र जडेजा ने 9 रन बनाए।