Team India Winning Moment: अनुष्का ने सवारे विराट के बाल, तो रोहित ने लगाया बेटी को गले, देखें- परिवार के साथ कैसे सेलिब्रेट की जीत

Published : Mar 10, 2025, 08:47 AM ISTUpdated : Mar 10, 2025, 08:56 AM IST
Virat-Rohit Celebration With Family

सार

Team India winning moment Champions Trophy 2025: भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी जीती! विराट ने अनुष्का को गले लगाया, रोहित ने बेटी संग खुशी मनाई। अथिया ने बेबी बंप के साथ घर पर ही जश्न मनाया।

Virat-Rohit Celebration With Family: 9 मार्च 2025, रविवार के दिन भारतीय टीम ने इतिहास रचते हुए तीसरी बार आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी (ICC champions trophy 2025) अपने नाम की है। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराकर इस पूरी सीरीज में अजेय रहकर ट्रॉफी जीती। जीत के बाद भारतीय टीम के शूरवीर विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अपने परिवार के साथ कैसे जीत को सेलिब्रेट की, आइए आपको दिखाते हैं।

लेडी लव अनुष्का के साथ विराट (Virat Kohli with lady love Anushka)

भारतीय टीम की जीत के बाद अनुष्का शर्मा भी ग्राउंड पर पहुंच गई और विराट के साथ जीत को सेलिब्रेट किया। उन्होंने विराट के बाल सवारते हुए उन्हें बधाई दी। इसके अलावा इंस्टाग्राम पर विराट और अनुष्का का एक वीडियो भी शेयर किया गया हैं। जिसमें जीत के बाद विराट कोहली सीधे सीढ़ियों पर जाकर अनुष्का शर्मा को गले लगा रहे हैं और दोनों इस स्पेशल मोमेंट को एंजॉय कर रहे हैं।

 

 

 

 

बेटी के साथ रोहित शर्मा का खास पल (Rohit Sharma's special moment with his daughter)

वहीं, रोहित शर्मा जीत के बाद अपनी वाइफ रितिका सजदेह और बेटी के साथ नजर आए। उन्होंने प्यार से अपनी बेटी समायरा को गले लगाया। सोशल मीडिया पर रोहित का यह प्यारा सा वीडियो वायरल हो रहा हैं, जिसे हजारों लोग लाइक कर चुके हैं। रोहित शर्मा के सास-सुसर भी मैच को देखने और टीम इंडिया को सपोर्ट करने पहुंचे।

 

 

प्रेग्नेंट अथिया ने इस तरह शेयर की जीत की खुशी (KL Rahul wife Athiya shared the joy of victory)

केएल राहुल की वाइफ और बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी प्रेग्नेंट होने के कारण मैच देखने के लिए स्टेडियम नहीं जा पाई, लेकिन घर पर उन्होंने इस मैच को एंजॉय किया। उन्होंने टीवी स्क्रीन के साथ एक फोटो शेयर की, जिसमें उनका बेबी बंप भी नजर आ रहा हैं।

भारत बनाम न्यूजीलैंड मैच का स्कोर कार्ड (India vs New zealand match score card)

भारत और न्यूजीलैंड के बीच हुए आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मुकाबले की बात की जाए तो न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 251 रन बनाएं। वहीं, भारतीय टीम ने 49 ओवर में ही 6 विकेट के नुकसान पर 254 रन बनाकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। इसमें कप्तान रोहित शर्मा ने 76 रनों की पारी खेली। इसके अलावा श्रेयस अय्यर ने 48 और केएल राहुल ने नाबाद 34 रन बनाए। हालांकि, विराट कोहली 1 रन बनाकर ही आउट हो गए थे।

PREV

Recommended Stories

IPL हो या टेस्ट, 2025 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज कौन हैं?
IND vs SA, T20I: हार्दिक-शुभमन की वापसी तय, साउथ अफ्रीका के खिलाफ कैसी होगी भारत की प्लेइंग 11