चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया के ऐलान में देरी, आखिर क्या है मुख्य वजह?

Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए अभी भारतीय टीम का ऐलान नहीं किया गया है। चयनकर्ताओं द्वारा टीम का चयन करने में समय लग रहा है। इसके पीछे की मुख्य वजह क्या है? आईए उसके बारे में जानते हैं।

 

Team India squad for CT 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी से होने जा रही है। उससे पहले टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ टी20i और वनडे मुकाबले खेलने हैं। एक तरफ जहां इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने डेढ़ महीने पहले ही टीम का ऐलान कर दिया है, तो वहीं दूसरी ओर भारतीय सेलेक्टर्स के द्वारा डेट बढ़ाए जा रहे हैं। इसके पीछे की सबसे बड़ी वजह भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा है, जो काफी बिजी शेड्यूल रहा। इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया की टी20 स्क्वॉड अनाउंस होने की संभावना है। लेकिन, वनडे सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए समय लगने वाला है।

भारतीय टीम को चैंपियंस ट्रॉफी में पहला मुकाबला 20 फरवरी को बांग्लादेश से, दूसरा 23 फरवरी को पाकिस्तान से और तीसरा न्यूजीलैंड के खिलाफ 4 मार्च को खेलना है। भारत के सभी मैच दुबई में आयोजित होंगे। इसके लिए अजीत अगरकर की अगुवाई में चयन समिति ने दावा किया था, कि आईसीसी के निर्देशानुसार 12 जनवरी तक टीम का ऐलान कर दिया जाएगा। लेकिन, अब लग रहा है कि वह इसके लिए और समय मांगना चाहते हैं। किसी भी आईसीसी टूर्नामेंट के लिए एक महीने पहले सभी टीमों को अस्थाई स्क्वॉड चुनना पड़ता है। बाद में इसमें बदलाव संभव है। इस बार ICC ने 5 सप्ताह पहले ही सभी देशों को टीम का ऐलान करने के लिए बोला है।

Latest Videos

इस वजह से टाला जा सकता है टीम सलेक्शन का समय

भारतीय चयनकर्ता अब बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का हवाला देते हुए थोड़ा और समय लेना चाह रहे हैं। लेकिन, T20 इंटरनेशनल के लिए जल्द ही टीम का ऐलान हो सकता है। इस स्क्वाड में वही खिलाड़ी होंगे, जो पिछले साल श्रीलंका और बांग्लादेश के खिलाफ खेल रहे थे। एक तरफ जहां युवा गेंदबाज अर्शदीप सिंह को मौका दिया जाएगा, तो वहीं दूसरी और जसप्रीत बुमराह को आराम मिलना तय है। इतना ही नहीं, अर्शदीप को वनडे टीम में भी शामिल करने की योजना बनाई जा रही है। क्रीकबज के मुताबिक, चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम का ऐलान 18 या 19 जनवरी को हो सकता है। 

उस रात भारत में आंसू, पाक में जश्न; जब बुमराह की एक नो बॉल ने छीनी थी ट्रॉफी

वापसी के लिए तैयार हैं तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी

वहीं, इंग्लैंड के खिलाफ और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चोटिल मोहम्मद शमी की वापसी हो सकती है। शमी ने साल 2023 वर्ल्ड कप में लाजवाब गेंदबाजी की थी। वापसी करने के लिए वह पूरी तरह तैयार भी दिख रहे हैं। विजय हजारे ट्रॉफी में भी उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की है। इससे पहले उन्हें सैयद मुस्ताक अली ट्रॉफी में भी अच्छा प्रदर्शन करते हुए देखा गया। इंग्लैंड का भारत दौरा 22 जनवरी से शुरू होने वाला है। जिसमें पहले 5 टी20i ( जनवरी 22, 25, 28, 31,फरवरी 2)और 3 वनडे मुकाबले (6, 9 और 12 फरवरी) को खेले जाएंगे।

यशस्वी, नीतीश और सुंदर को मिलेगा मौका?

भारतीय युवा ओपनर यशस्वी जयसवाल को भी वनडे टीम में शामिल करने के लिए विचार किया जा रहा है। उनके अच्छे प्रदर्शन को देखते हुए चयनकर्ता उन्हें अब इस फॉर्मेट में भी लाना चाहते हैं। उनके साथ-साथ नीतीश कुमार रेड्डी और वाशिंगटन सुंदर को भी इंग्लैंड सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी स्क्वॉड में जगह दी जा सकती है। दोनों का हालिया फॉर्म लाजवाब रहा है।

यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी 2025: भारत-पाक भिड़ंत कब? देखें पूरा शेड्यूल यहां

Share this article
click me!

Latest Videos

सीएम Rekha Gupta और Parvesh Verma ने की सुनहरी पुल ड्रेन पर चल रहे काम की समीक्षा
क्या है Hyderabad की मशहूर डिश Haleem ? Ramdan में जायका लेने पहुंच रहे लोग
Sambhal में होली के गीतों पर जमकर झूमे CO अनुज चौधरी, जमकर किया डांस
Dimple Yadav ने BJP सरकार पर साधा निशाना, बोलीं “स्वास्थ्य व्यवस्था और शिक्षा व्यवस्था चरमरा गई है”
पाकिस्तान को इनविटेशन से लेकर विश्वासघात तक... PM Modi ने इंटरव्यू में किए कई चौंकाने वाले खुलासे