उस रात भारत में आंसू, पाक में जश्न; जब बुमराह की एक नो बॉल ने छीनी थी ट्रॉफी

Published : Jan 11, 2025, 11:31 AM IST
Jasprit Bumrah no ball

सार

Champions Trophy: भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह आज विश्व के प्रख्यात बॉलर बन चुके हैं। लेकिन, उनके द्वारा पाकिस्तान के खिलाफ फेंका गया एक नो बॉल कोई नहीं भूल सकता है। भारत को मैच के साथ-साथ ट्रॉफी भी गंवानी पड़ी थी। 

IND vs PAK: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का बिगुल बज चुका है। 19 फरवरी से इस बड़े टूर्नामेंट की शुरुआत होने जा रही है। जहां, पहले मुकाबले में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की टीम आपस में भिड़ेंगी। भारत का पहला मुकाबला 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ होगा। 12 जनवरी तक भारतीय टीम का ऐलान भी हो जाएगा। पाकिस्तान की मेजबानी में खेला जा रहा यह इवेंट हाइब्रिड मॉडल पर आयोजित होगा। जिसमें टीम इंडिया को अपने सारे मुकाबला यूनाइटेड अरब एमिरेट्स (यूएई) में खेलने हैं। वहीं, भारत और पाकिस्तान का ब्लॉकबस्टर मैच 23 फरवरी को दुबई में खेला जाएगा। इसी बीच हम आपको दोनों टीमों के बीच की एक रोमांचक किस्से बताएंगे। जिसमें एक गलती ने भारत के झोली में हार डाल दिया था।

पिछली बार हिंदुस्तान और पाकिस्तान की टीम साल 2017 चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भिड़ी थी। पहली बार पाक ने भारत को किसी आईसीसी इवेंट में हराया था और वह भी फाइनल मुकाबला रहा। उसे मैच में मिली हार के कारण भारतीय क्रिकेट फैंस पूरी तरह से दुखी थे और इसके पीछे सबसे बड़ा कारण जसप्रीत बुमराह को बता रहे थे। आज अपनी गेंदबाजी से विश्वभर में विख्यात बुमराह उसे रात ट्रोलिंग का सामना कर रहे थे।

एक नो बॉल के चलते गंवानी पड़ी ICC ट्रॉफी

दरअसल, पाकिस्तान टीम को जिताने में उनके बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज फखर जमान का बहुत बड़ा हाथ रहा था। इस खिलाड़ी ने फाइनल मुकाबले में 114 रनों की शानदार पारी खेल कर मैच का रुख मोड़ लिया था। टीम इंडिया को इस मुकाबले में 180 रनों के बड़े अंतर से हार का सामना करना पड़ा। फखर के इस मैच जीताऊ पारी में जसप्रीत बुमराह का एक बड़ा योगदान रहा था। ओपनर बल्लेबाज को बुमराह ने ऑफिस स्टंप के बाहर गेंद फेंकी, जिसके चलते उनके बल्ले का बाहरी किनारा लगा और गेंद सीधे महेंद्र सिंह धोनी के ग्लब्स में जाकर गिरी। मात्र तीन रन पर बल्लेबाजी कर रहे पाकिस्तानी खिलाड़ी की किस्मत अच्छी रही और रिप्ले में पता चला, कि जसप्रीत बोलिंग लाइन की रेखा को पार कर चुके हैं। जिसके चलते वह गेंद नो बॉल बन गया।

क्रिकेट के खेल में 3 स्टंप्स ही क्यों लगाए जाते हैं, 4 या 5 क्यों नहीं?

खुशियां मना रहे भारतीय फैंस के चेहरे पर छा गई मायूसी

बुमराह के द्वारा फेंका गया यह बॉल फैंस के चेहरे पर मायूसी ला दिया। स्टेडियम में मौजूद सभी भारतीय दर्शन पूरी तरह से चौंक गए। नो बॉल के साथ-साथ एक फ्री हिट भी मिल गया। इसके बाद बल्लेबाज ने लय पकड़ ली और अच्छी बल्लेबाजी करके मैच को पाकिस्तान की झोली में डाल दिया। महज 3 रन के स्कोर पर आउट होने वाला यह बल्लेबाज एक जीवनदान मिलने के बाद 114 रनों की पारी खेली और मैच के साथ-साथ ट्रॉफी भी भारत के हाथों से छीन ली।

जसप्रीत बुमराह के लिए 'ब्लैक डे' बन गया वह दिन

फखर जमान की शतकीय पारी के चलते पाकिस्तान ने टीम इंडिया के सामने फाइनल में 338 रनों का विशाल स्कोर बना दिया। जिसकी दबाव में पूरी भारतीय टीम 158 रन पर बिखर गई। इसी मुकाबले में यंग हार्दिक पांड्या ने अकेले पाकिस्तान ने गेंदबाजों की कुटाई की थी, लेकिन उनकी पारी कुछ ज्यादा कामयाब नहीं हो सकी। फखर को शानदार पारी खेलने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया। वहीं, जसप्रीत बुमराह के लिए यह एक ब्लैक डे साबित हुआ। जिसे वह कभी नहीं भूल सकते हैं। उनके साथ-साथ फैंस भी जब-जब पाकिस्तान के खिलाफ नो बॉल का जिक्र होगा, उनके मन में भय जरूर पैदा होगा।

यह भी पढ़ें: टी20 और वनडे क्रिकेट में क्यों किया जाता है सफेद गेंद का इस्तेमाल?

 

PREV

Recommended Stories

IPL हो या टेस्ट, 2025 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज कौन हैं?
IND vs SA, T20I: हार्दिक-शुभमन की वापसी तय, साउथ अफ्रीका के खिलाफ कैसी होगी भारत की प्लेइंग 11