भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बॉलर मिचेल स्टार्क दोनों ही अपने लाजवाब प्रदर्शन करने के लिए जाने जाते हैं। आईए जानते हैं दोनों में बेस्ट कौन है।
भारतीय तेज गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह रीढ़ की हड्डी माने जाते हैं। उन्होंने अब तक 42 मैचों की 81 इनिंग्स में कल 185 विकेट चटकाए हैं।
मिचेल स्टार्क भी ऑस्ट्रेलिया के एक प्रमुख तेज गेंदबाज हैं। स्टार्क ने अपनी टीम के लिए 91 टेस्ट मैचों की 174 पारियों में 369 विकेट झटके हैं।
तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अपनी गेंदबाजी के दौरान काफी किफायती साबित होते हैं। टेस्ट में उनका इकोनॉमी अब तक 2.75 का रहा है।
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज स्टार्क ने भी टेस्ट क्रिकेट में काफी किफायती गेंदबाजी की है। अभी तक का उनका इकोनामी 3.42 का रहा है।
बुमराह ने अपने टेस्ट करियर में अबतक 11 बार पांच विकेट चटकाए हैं। उनका बोलिंग में औसत भी 19.96 रहा है। बल्लेबाजों के लिए उनके खिलाफ बैटिंग करना काफी कठिन है।
सबसे ज्यादा पांच विकेट लेने के मामले में मिचेल स्टार्क बुमराह से आगे हैं। उन्होंने 15 बार पांच या उससे अधिक विकेट लिए हैं। हालांकि, उनका औसत 27.54 का है।