ICC Ranking में No1 बने सिराज: वर्ल्ड के TOP 10 बॉलर्स में भारत के 4 खौफनाक गेंदबाज शामिल

आईसीसी ने मेंस वनडे क्रिकेट की ताजा रैंकिंग जारी की है। इसमें भारतीय खिलाड़ियों ने अपना दबदबा कायम किया है। बैटिंग में जहां शुभमन गिल टॉप पर हैं, वहीं गेंदबाजी में मोहम्मद सिराज नंबर 1 बन गए हैं।

 

ICC Rankings ODI. वनडे विश्वकप 2023 में भारतीय गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया है। यही वजह है कि आईसीसी की ताजा जारी वनडे बॉलर्स की रैंकिंग में भारत के तीन गेंदबाज टॉप 10 में शामिल हैं। मोहम्मद सिराज ने तो बड़ी उछाल ली है और वर्ल्ड के टॉप बॉलर बन गए हैं। सिराज 709 रैंकिंग प्वाइंट के साथ नंबर 1 की पोजीशन पर पहुंच गए हैं। मौजूदा विश्वकप में भारतीय बल्लेबाजों के साथ भारतीय गेंदबाज ने भी शानदार प्रदर्शन किया है। यही वजह है कि दुनिया की दिग्गज टीमें भी इस वक्त भारतीय बॉलिंग के सामने बौनी नजर आ रही हैं।

भारत के 4 गेंदबाज टॉप 10 में पहुंचे

Latest Videos

भारत के स्पीड स्टार मोहम्मद सिराज जहां आईसीसी रैंकिंग में नंबर 1 की पोजीशन पर हैं। वहीं, टॉप स्पिनर कुलदीप यादव ने चौथे स्थान पर कब्जा कर लिया है। इतना ही नहीं भारत के लिए हर मैच में अच्छी शुरूआत दिलाने वाले जसप्रीत बुमराह नंबर 8 पर और मोहम्मद शमी भी टॉप 10 की सूची में शामिल हैं। मोहम्मद सिराज ने वनडे करियर की हाइएस्ट रैंकिंग हासिल कर ली है और जिस तरह से उनका प्रदर्शन चल रहा है, उससे साफ जाहिर है कि आने वाले कई महीनों तक वे वर्ल्ड के नंबर वन गेंदबाज बने रहेंगे।

ICC ODI Ranking Bowling: जानें वर्ल्ड के टॉप 10 गेंदबाज

  1. मोहम्मद सिराज 709 प्वाइंट
  2. केशव महाराज 694 प्वाइंट
  3. एडम जंपा 662 प्वाइंट
  4. कुलदीप यादव 661 प्वाइंट
  5. शाहीन अफरीदी 658 प्वाइंट
  6. जोश हेजलवुड 658 प्वाइंट
  7. राशिद खान 655 प्वाइंट
  8. जसप्रीत बुमराह 654 प्वाइंट
  9. ट्रेंट बोल्ट 638 प्वाइंट
  10. मोहम्मद शमी 635 प्वाइंट

ICC Rankings: बैटिंग में नंबर 1 शुभमन गिल

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल आईसीसी रैंकिंग में टॉप पर पहुंच गए हैं। गिल ने पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को पीछे छोड़ दिया है और नंबर 1 बल्लेबाज बन गए हैं। वर्ल्डकप में शुभमन गिल ने अभी तक बढ़िया प्रदर्शन किया है और भारत के लिए कप्तान रोहित शर्मा के साथ मिलकर अच्छी शुरूआत देते हैं। ऐसे में आईसीसी रैंकिंग में टॉप पर पहुंचने से भारतीय फैंस की खुशी दो गुनी हो गई है। शुभमन गिल भारत के चौथे बल्लेबाज बने है, जिन्होंने आईसीसी रैंकिंग में टॉप पोजीशन हासिल की है। इससे पहले सचिन रमेश तेंदुलकर, महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली ही आईसीसी के टॉप बल्लेबाज बने थे। अब शुभमन गिल भारत के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों की लिस्ट में चौथे बैटर बन गए हैं।

यह भी पढ़ें

शुभमन गिल ने खत्म की बाबर के 951 दिनों की बादशाहत, ICC Rankings के TOP10 बल्लेबाज

 

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम