टी20 महिला विश्व कप का आयोजन अक्टूबर महीने में बांग्लादेश में होना है। लेकिन क्रिकेट के इस आयोजन के पहले देश में अशांति और अव्यवस्था हावी हो गई है। कोटा आंदोलन से पूरे देश में आगजनी हिंसा हो रही है। ऐसे में विश्व कप आयोजन पर संकट के बादल मंडरा रहे।
Women T20 World Cup 2024: बांग्लादेश में हिंसा बेकाबू होने पर आईसीसी चिंता में आ गई है। आरक्षण के विरोध में यहां चल रहे हिंसक प्रदर्शनों, खूनखराबा ने अक्टूबर में यहां होने वाले टी20 महिला वर्ल्ड कप के आयोजन पर संकट खड़ा कर दिया है। टी20 महिला वर्ल्ड कप की तैयारियों में जुटी आईसीसी ने कहा कि वह बांग्लादेश में सुरक्षा स्थितियों पर लगातार नज़र रखे हुए है।
बेकाबू हुई हिंसा के बाद बांग्लादेश में कर्फ्यू लगा
बांग्लादेश में नौकरियों में आरक्षण के खिलाफ शुरू हुआ विरोध प्रदर्शन अब हिंसात्मक हो चुका है। हिंसा और आगजनी में सवा सौ के आसपास लोगों की जान जा चुकी है। कई हजार लोग घायल हैं। प्रदर्शनकारियों ने पीएम शेख हसीना का इंटरव्यू दिखाए जाने पर सरकारी टेलीविजन चैनल के हेडक्वार्टर में तोड़फोड़ कर उसे आग के हवाले कर दिया था। दर्जनों गाड़ियां फूंक डाली। एक दिन बाद यानी 20 जुलाई को प्रदर्शनकारियों ने एक जेल पर कब्जा कर लिया। वहां के कैदियों को रिहा कराने के बाद जेल को ही आग में झोंक कर जला दिया।
हालात बेकाबू होने के बाद शनिवार को बांग्लादेश के तमाम क्षेत्रों में कर्फ्यू लगाने के बाद गोली मारने का आदेश दे दिया गया। कानून-व्यवस्था की कमान सेना ने संभाल ली है।
कैसे संभव है टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन?
बांग्लादेश में अनियंत्रित हुई हिंसा को देखते हुए अक्टूबर में वहां आयोजित टी20 महिला वर्ल्ड कप को लेकर संकट के बादल मंडराने लगे हैं। ICC का कहना है कि वह लगातार हालात और सुरक्षा स्थितियों की निगरानी के साथ समीक्षा कर रहा है। सुरक्षा के साथ कोई समझौता नहीं होगा। अगर स्थितियां प्रतिकूल लगीं तो विकल्प पहले से तैयार है।
भारत की महिला टीम इस बार मजबूती से दावेदारी कर रही
महिला टी20 वर्ल्ड 2024 में इस बार भारतीय महिला टीम मजबूती से अपनी दावेदारी करने को तैयार है। महिला टीम इंडिया वर्तमान में श्रीलंका में टी20 एशिया कप खेल रही है। पहले मैच में महिला टीम ने पाकिस्तान को सात विकेट से हराकर शानदार आगाज किया था।
टी20 वर्ल्ड कप की सबसे सफल टीम आस्ट्रेलिया रही है। आस्ट्रेलिया ने अभी तक 2010, 2012, 2014, 2018, 2020 और 2023 का विश्व कप जीतकर छह बार टी20 महिला वर्ल्ड कप जीतने का रिकॉर्ड बनाया है। इंग्लैंड और वेस्टइंडीज ने एक-एक बार यह प्रतियोगिता जीती है।
यह भी पढ़ें:
T20 एशिया कप वीमेन 2024: टीम इंडिया की पाकिस्तान पर शानदार जीत